लीड ़ मां की आराधाना में उमड़े श्रद्धालु 20 हैज 1 में सरौनी खुर्द में मां दुर्गा की प्रतिमा20 हैज 6 में जगन्नाथधाम दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमा20 हैज 7 में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सिंघानीहजारीबाग. सदर प्रखंड के ग्राम सरौनीखुर्द स्थित दुर्गा पूजा के पंडाल में सुबह-शाम मां की पूजा-अर्चना करने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मां की एक झलक पाने को महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्साहित हैं. महाआरती के समय पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से भर जाता है. सजे-धजे पंडाल तथा तोरण द्वार लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. डुमर, सरौनी कला, चुटियारो,सिलवार व आसपास के गांवों के श्रद्धालु मां के दरबार में आ रहे हैं. घंटों भजन- कीर्तन हो रहा है. विजय दशमी के दिन भगवती जागरण होगा. दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूरी श्रद्धा से जुटे हैं.जगन्नाथधाम दुर्गा पूजा समिति सिलवार में मां दुर्गा की आराधना के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. पूजा को लेकर पंडाल एवं आसपास विद्युत सज्जा की गयी है. पूजा को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष रामेश्वर नारायण,सचिव प्रकाश देव,कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर राम पासवान,केदारनाथ दास,मुखिया कौलेश्वर रजक, किशोरी मेहता,भागीरथ, इंद्रदेव प्रसाद, रामकृष्ण प्रसाद,वसंत प्रसाद,विजय वर्मा आदि जुटे हैं.सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सिंघानी में मां दुर्गा की पूजा श्रद्धा व भक्तिभाव से की जा रही है. दर्शन के लिए दूर- दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यहां गीत, भजन व कीर्तन किया जा रहा है. सोमवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालु रात भर झूमे. बुधवार की रात बच्चों के मनोरंजन के लिए वुगी-वुगी का आयोजन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ मां की आराधाना में उमड़े श्रद्धालु
लीड ़ मां की आराधाना में उमड़े श्रद्धालु 20 हैज 1 में सरौनी खुर्द में मां दुर्गा की प्रतिमा20 हैज 6 में जगन्नाथधाम दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमा20 हैज 7 में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सिंघानीहजारीबाग. सदर प्रखंड के ग्राम सरौनीखुर्द स्थित दुर्गा पूजा के पंडाल में सुबह-शाम मां की पूजा-अर्चना करने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement