हजारीबाग. साइंस सीटी कॉलेज में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 84वां जयंती गुरुवार को मनाया गया. कॉलेज के निदेशक सह प्राचार्य सूर्यदेव कुमार ने बताया कि आज विद्यार्थियों व सभी लोगों को डॉ कलाम के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. उनके जीवनी से हमें अपने जीवन में आदर्श मूल्यों को अपनाना चाहिए.
डॉ कलाम की प्रसिद्ध पंक्ति ‘सपने वो नहीं जो रात की नींद में देखी जाये, रात के अंधेरे में देखी जाये, सपने वो है जो रात के नींद को उड़ा दें’ इस पंक्ति से विद्यार्थियों को सीख लेने की जरूरत है. हमें तब तक मेहनत करना चाहिए जब तक सपना पूरा न हो जाये. मौके पर कई विद्यार्थियों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके अलावा कॉलेज के शिक्षकों ने भी डॉ कलाम के संबंध में कई जानकारी विद्यार्थियों को दी. संचालन कॉलेज के प्रबंधक शगुफ्ता परवीन ने किया.