18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अद्वितीय है महाराजा अग्रसेन का सद्धिांत : डीसी

अद्वितीय है महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत : डीसी 14कोडपी1कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन व अन्य.14कोडपी2कार्यक्रम प्रस्तुत करती समाज की बच्चियांमहाराजा अग्रसेन की जयंती मनी अग्रसेन जयंती पर हुए कई कार्यक्रम प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया श्री अग्रसेन भवन झुमरीतिलैया में अग्रवाल समाज के कूल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती मंगलवार की रात मनायी गयी. इस मौके पर […]

अद्वितीय है महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत : डीसी 14कोडपी1कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन व अन्य.14कोडपी2कार्यक्रम प्रस्तुत करती समाज की बच्चियांमहाराजा अग्रसेन की जयंती मनी अग्रसेन जयंती पर हुए कई कार्यक्रम प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया श्री अग्रसेन भवन झुमरीतिलैया में अग्रवाल समाज के कूल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती मंगलवार की रात मनायी गयी. इस मौके पर समाज के बुजुर्ग महिला-पुरुष, तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हुई प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों व परियोजना निदेशक को मुख्य अतिथि उपायुक्त छवि रंजन ने पुरस्कृत किया. श्री रंजन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत अद्वितीय है. उनके राज्य अग्रोहा में बसने वाले आगंतुकों को एक रुपया एक ईंट देने की प्रथा आज भी प्रासंगिक है. उनके बताये मार्ग पर चल कर ही हम राष्ट्र का विकास कर सकते हैं. उन्होनें कहा कि अग्रवाल समाज समाजसेवा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत शंकर लाल चौधरी व जगदीश दारूका ने की. इस मौके पर उपायुक्त को समाज के अध्यक्ष महेश दारूका ने प्रतीक चिह्न भेंट किया. संजय खेमानी द्वारा महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों पर आधारित झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर निलेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संयोजक कैलाश चौधरी, सह संयोजक गोपी कृष्ण अग्रवाल, समाज के सह सचिव अनूप सरावगी, उमा शंकर जगनानी, सुनील लोहिया, प्रदीप हिसारिया, अशोक पिलानिया, किशन संघई, आयुष पोद्दार,पवन भोजगढ़िया, विपुल चौधरी, सुरेश पिलानियां, पप्पू परशुरामपुरिया, अरविंद चौधरी, संदीप संघई आशिष केडिया, मुकेश सुरेका,अंकिता भोजगढ़िया,षिखा पोद्दार आदि थे़ इस मौके पर बच्चियों ने ”बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ” विषय पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया. विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के नामअग्रसेन भवन में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं – रंग भरो प्रतियोगिता में प्रथम सिद्धि कुमारी, द्वितीय तेजस भालोटिया, तृतीय राशि बंसल, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम मुकुंद अग्र्रवाल, द्वितीय तवीसी अग्रवाल, तृतीय इशा जगनानी, शिल्प कला में प्रथम आयुष लोहिया, द्वितीय यश बंसल, तृतीय आयुषि मोदी,फैंसी ड्रेस जूनियर में प्रथम राघव अग्रवाल, द्वितीय वैभव केडिया, तृतीय मेघा चौधरी, फैंसी ड्रेस सिनीयर में प्रथम अथर्व संघई द्वितीय इषु चौधरी, तृतीय पार्थ अग्रवाल, व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम अनिता खेतान, द्वितीय हनी अग्रवाल, तृतीय अंकिता भोजगढ़िया, लिफाफा सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम सोनाली अग्रवाल, द्वितीय श्रेया चौधरी, तृतीय आयुषी मोदी , नृत्य प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम मेघा चौधरी, द्वितीय अनुश्री अग्रवाल, तृतीय राधव अग्रवाल, नृत्य प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम तुषार चौधरी, द्वितीय राधिका सरावगी, तृतीय सनिका मोदी, ग्रुप डांस में प्रथम यश, टुकटुक, द्वितीय प्रियंका, अक्षत केडिया व तृतीय पलक, ईशु व रिया जगनानी रहे. इन्हें सम्मानित किया गयाइस मौके पर समाज के दो बुजुर्ग सहित नौ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. बुजुर्ग सावित्री भोजगढ़िया व बासुदेव अग्रवाल को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया़ वहीं सीबीएसइ दशम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उत्कर्ष कंदोई व मुस्कान सर्राफ, 12वींमें प्रशांत अग्रवाल, बेदिका टिबड़ेवाल, सीए आशीष चौधरी, विशाखा अग्रवाल, गौतम दारूका तथा सीएफए कुणाल अग्रवाल, इंडेस्ट्रेयल इंजीनियर पोस्ट ग्रेडिंग डिप्लोमा में अनुभव अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें