बस एजेंट की पिटाई के विरोध में रोड जाम फोटो : टंडवा 1 में सडक जाम करते लोग. 2 में वार्ता करते पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी़प्रतिनिधि, टंडवाथाना क्षेत्र के मिश्रौल में बस एजेंट की पिटाई के विरोध में ग्रामीणों ने सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ को जाम कर दिया़ मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक परशुराम प्रसाद, थाना प्रभारी शिव गोप व बनवारी साव ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. ग्रामीणों को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. टंडवा नीम चौक निवासी प्रमोद नायक अमन यात्री बस में एजेंट का काम करता है़ वहीं मिश्रौल निवासी जलील मियां का पुत्र टेंपो चलाता है. मंगलवार को यात्री बैठाने को लेकर दोनों में तूतू-मैं-मैं हुआ था. बुधवार को प्रमोद नायक जैसे ही मिश्रौल पहुंचा, जलील मियां के पुत्र समेत एक दर्जन लोगों ने बस से उतार कर उसकी पिटाई कर दी. उसका इलाज रांची में किया जा रहा है़ बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि बीच बचाव करने पर महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी. प्रमोद नायक ने टंडवा थाना में आवेदन देकर जलील मियां के चार पुत्र बाबू मियां, दानीस मियां, महमूद मियां उर्फ बंगाली समेत एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़
BREAKING NEWS
Advertisement
बस एजेंट की पिटाई के विरोध में रोड जाम
बस एजेंट की पिटाई के विरोध में रोड जाम फोटो : टंडवा 1 में सडक जाम करते लोग. 2 में वार्ता करते पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी़प्रतिनिधि, टंडवाथाना क्षेत्र के मिश्रौल में बस एजेंट की पिटाई के विरोध में ग्रामीणों ने सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ को जाम कर दिया़ मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक परशुराम प्रसाद, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement