23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिा विकास समिति चैंपियन

विद्या विकास समिति चैंपियन28वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न323 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही विद्या विकास समिति फोटो- 14सीएच 1 में पुरस्कार लेते विजेता टीमप्रतिनिधि, चतराजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 28वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ़ विद्या विकास समिति झारखंड की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड, उत्तरी व […]

विद्या विकास समिति चैंपियन28वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न323 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही विद्या विकास समिति फोटो- 14सीएच 1 में पुरस्कार लेते विजेता टीमप्रतिनिधि, चतराजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 28वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ़ विद्या विकास समिति झारखंड की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड, उत्तरी व दक्षिणी बिहार के 230 खिलाड़ियों ने भाग लिया़ प्रतियोगिता में विद्या विकास समिति के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया़ 323 अंक लाकर विद्या विकास समिति के खिलाड़ी अव्वल रहे. वहीं 109 अंक के साथ भारती शिक्षा समिति दक्षिण बिहार द्वितीय व 81 अंक के साथ लोक शिक्षा समिति उत्तरी बिहार के खिलाड़ी तीसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता की मेजबानी इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर ने की़ सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ समापन समारोह में संभाग निरीक्षक सह प्रतियोगिता व्यवस्थापक गोपेश घोष ने कहा कि प्रतियोगिता में बच्चों को अपना हुनर निखारने का मौका मिलता है़ सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना व अनुशासन का परिचय दिया़ इस मौके पर विद्या विकास भारती के प्रांतीय सचिव मुकेश नंदन, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख मोतिलाल अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह, प्रांतीय शारीरिक प्रमुख मदन मोहन रॉय, ब्रह्मदेव प्रसाद, इंदुमती के सचिव सह कार्यक्रम संयोजक मुकेश साह, प्रधानाध्यापक वरुण कुमार चौधरी, संदीप कुमार व मनीष कुमार वर्मा के अलावा तीनों समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे़ सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में सभी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर तीन खिलाड़ियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया़ इसमें विद्या विकास समिति झारखंड के आलोक चौहान, पुष्प लता कुमारी व भारती शिक्षा समिति दक्षिण बिहार के सत्येंद्र कुमार शामिल है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें