कुछ सीखने व करने का जज्बा ले विदा हुए विद्यार्थीहजारीबाग. 21वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर 2015 का रंगारंग समापन सोमवार को हुआ़ इस महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का तीन दिन का समय कैसे निकल गया, यह उन्हें पता नहीं चला़ कार्यक्रम की तैयारी, बेहतर प्रदर्शन करने की ललक और जीतने का जज्बा लिए विभिन्न जिले के कॉलेजों से आये विद्यार्थियों ने युवा महोत्सव में चार चांद लगा दिये़ प्रतियोगिता के हर क्षेत्र में कार्यक्रम देखने आये विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की वाहवाही छात्र-छात्राओं ने खूब बटोरी़ पुरस्कृत होनेवाले प्रतिभागी : झूमर 2015 में 24 प्रतियोगिताएं हुई. सभी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लानेवाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया. झांकी में प्रथम गुरुनानक कॉलेज धनबाद, द्वितीय आरएसपी कॉलेज झरिया, तृतीय केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, वेस्टर्न सोलो में केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, गुरुनानक कॉलेज धनबाद व संत कोलंबा कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज, वेस्टर्न ग्रुप सांग में आरके महिला कॉलेज गिरिडीह, संत कोलंबा कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, ग्रुप सांग इंडियन में केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, आरके महिला कॉलेज गिरिडीह, गुरुनानक कॉलेज व पीकेआरएम कॉलेज, क्लासिकल वोकल सोलो में संत कोलंबा कॉलेज, पीजी विभावि, केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, लाइट वोकल सोलो में संत कोलंबा कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज, केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, क्लासिकल परकसन में पीकेआरएम कॉलेज धनबाद, क्लासिकल नन परकसन में अन्नदा कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज, पीकेआरएम कॉलेज, पेंटिंग प्रतियोगिता में पीकेआरएम कॉलेज धनबाद, आरएसपी कॉलेज झरिया, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, क्ले मॉडलिंग में पीकेआरएम कॉलेज धनबाद, यूसेट विभावि, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, कोलाज में पीजी विभावि, आरएसपी कॉलेज झरिया, यूसेट विभावि, पोस्टर मेकिंग में आरएसपी कॉलेज झरिया, केबी महिला कॉलेज हजारीबाग व अन्नदा कॉलेज, पीजी विभावि, रंगोली में अन्नदा कॉलेज, केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, आरएसपी कॉलेज झरिया व पीकेआरएम कॉलेज धनबाद, कार्टूनिंग में पीकेआरएम कॉलेज धनबाद, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, संत कोलंबा कॉलेज व पीजी विभावि, फोटोग्राफी में मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बीएसके कॉलेज मैथन, विभावि एमबीए, इंस्टोलेशन में पीजी विभावि, आरएसपी कॉलेज झरिया, अन्नदा कॉलेज व बीएससीटी कॉलेज बोकारो, डिबेट में केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, आरके महिला कॉलेज गिरिडीह व पीकेआरएम कॉलेज धनबाद, अन्नदा कॉलेज, क्विज में केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, संत कोलंबा कॉलेज, पीकेआरएम कॉलेज धनबाद, भाषण में केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, संत कोलंबा कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, नाटक में गिरिडीह कॉलेज, पीजी विभावि व मार्खम कॉलेज, संत कोलंबा कॉलेज व केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, माइम में केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, पीजी विभावि, गिरिडीह कॉलेज, मीमीक्री में मार्खम कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, स्कीट में गिरिडीह कॉलेज, पीजी विभावि व केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, संत कोलंबा कॉलेज, क्लासिकल डांस सोलो में प्रथम केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, द्वितीय पीकेआरएम कॉलेज धनबाद एवं तृतीय पुरस्कार आरके महिला कॉलेज गिरिडीह ने प्राप्त किया.विवादों के साथ समापन हुआ युवा महोत्सव : 21वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2015 के अंतिम दिन पुरस्कार के लिए लिये गये निर्णय पर प्रतिभागियों ने विवाद कर दिया. प्रतिभागी मेजबान कॉलेज और निर्णायक दल पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुछ सीखने व करने का जज्बा ले विदा हुए वद्यिार्थी
कुछ सीखने व करने का जज्बा ले विदा हुए विद्यार्थीहजारीबाग. 21वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर 2015 का रंगारंग समापन सोमवार को हुआ़ इस महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का तीन दिन का समय कैसे निकल गया, यह उन्हें पता नहीं चला़ कार्यक्रम की तैयारी, बेहतर प्रदर्शन करने की ललक और जीतने का जज्बा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement