मांडू में शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष की हत्या रामगढ़- डीआरएस शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष थे राजू साव- रात में हुआ था अपहरण, हरैया जंगल में मिला शव- मां ने चार लाेगाें के खिलाफ की है शिकायतफोटो फाइल संख्या 11 कुजू एच: जंगल में पड़ा राजू साव का शव, 11 कुजू आई: पूछताछ करते पुलिस निरीक्षक, 11 कुजू जे: थाना में बैठे भुक्तभोगी, 11 कुजू के: डीआरएस में पसरा सन्नाटा, 11 कुजू एल: खोजी कुत्ताप्रतिनिधि, मांडू (रामगढ़) मांडू स्थित डीआरएस शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राजू साव की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी. रविवार काे हरैया जंगल में उनका शव मिला. इस सिलसिले में राजू साव की मां ने राजू करमाली, सुमित कुमार, शंकर दयाल सिंह व केम कुमार महतो के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. एसडीपीओ दीपक कुमार रविवार को घटनास्थल पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली. अपराधियों को खोजने के लिए हजारीबाग से खोजी कुत्ता भी मंगाया गया.छह लाेग अगवा कर ले गये थे जंगलजानकारी के अनुसार, मांडू चट्टी पंचायत के बालदोहर स्थित डीआरएस शिक्षण संस्थान में शनिवार की रात करीब 11 बजे छह की संख्या में हथियारबंद आये. दीवार फांद कर धावा बोला. संस्थान के कर्मी आशीष नारायण, मनीष नारायण व दीप शिखा कुमारी को रिवाल्वर दिखा कर राजू साव काे अपने कब्जे में ले लिया. दो मोबाइल जब्त कर लिया. अपराधी राजू साव को अगवा कर जंगल की ओर ले गये. हरैया जंगल में राजू साव की हाथ बांध कर पिटाई की. फिर गला घोंट कर हत्या कर दी. अपराधी जंगल में शव छोड़ कर फरार हो गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
मांडू में शक्षिण संस्थान के अध्यक्ष की हत्या
मांडू में शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष की हत्या रामगढ़- डीआरएस शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष थे राजू साव- रात में हुआ था अपहरण, हरैया जंगल में मिला शव- मां ने चार लाेगाें के खिलाफ की है शिकायतफोटो फाइल संख्या 11 कुजू एच: जंगल में पड़ा राजू साव का शव, 11 कुजू आई: पूछताछ करते पुलिस निरीक्षक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement