30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ फैंसी ड्रेस में बच्चों ने सबका मन मोहा

लीड ़ फैंसी ड्रेस में बच्चों ने सबका मन मोहा अग्रसेन जयंती पर कई प्रतियोगिता हुई11हैज19 में- फैंसी ड्रेस में भाग लेते बच्चे11हैज20 में- फैंसी ड्रेस में भाग लेते बच्चेहजारीबाग. श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को अग्रसेन भवन में कई प्रतियोगिता हुई. एक नजर प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू अग्रवाल, द्वितीय ॠषभ अग्रवाल, […]

लीड ़ फैंसी ड्रेस में बच्चों ने सबका मन मोहा अग्रसेन जयंती पर कई प्रतियोगिता हुई11हैज19 में- फैंसी ड्रेस में भाग लेते बच्चे11हैज20 में- फैंसी ड्रेस में भाग लेते बच्चेहजारीबाग. श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को अग्रसेन भवन में कई प्रतियोगिता हुई. एक नजर प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू अग्रवाल, द्वितीय ॠषभ अग्रवाल, तृतीय अर्पित अग्रवाल रहे. फैशन शो में प्रथम अशलोन अग्रवाल, द्वितीय आदया अग्रवाल, तृतीय अवनी जालान, अर्पित बासका रहे. फैंसी ड्रेस ग्रुप बी में प्रथम लया अग्रवाल, द्वितीय अविका गोयल, तृतीय बुंदा अग्रवाल रहे. साइकिल रेस में प्रथम सौरभ अग्रवाल, द्वितीय ॠषभ अग्रवाल, तृतीय यक्ष महेश्वरी रहे. स्कीपिंग में प्रथम अपेक्षा अग्रवाल, द्वितीय उन्नति गोयल, तृतीय शिवि अग्रवाल रहे. फैशन शो में भाग लेनेवाले छोटे-छोटे बच्चों ने भारतीय फिल्म कलाकार के वेश-भूषा में डायलॉग भी बोल कर लोगों को प्रभावित किया. सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में महोत्सव के संयोजक अरविंद अग्रवाल, दिलीप बासका, संतोष बुबना, आलोक खेतान, त्रिलोक मुनका, राहुल बसंल, शंभु मुनका, संदीप खेतान, पंकज मुनका, कविता गोकुलका, ललिता अग्रवाल, बिक्की गोयल, रौशन नारनोली, मीता मुनका, कृति मुनका, श्वेता अग्रवाल, अंजु लिसाड़िया, श्वेता चौधरी, मीता बगड़िया, वीणा मुनका, नीरज अग्रवाल, राजेश मुनका, अनुज चौधरी, नीरज अग्रवाल, ममता खेतान, सीमा मुनका, सुरेश मुनका, महावीर महेश्वरी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें