17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ खिलाड़ियों ने ईमानदारी से खेला : फ्रांसिस कुरियन

लीड ़ खिलाड़ियों ने ईमानदारी से खेला : फ्रांसिस कुरियन भिखारिएट खेलकूद प्रतियोगिता में 27 विद्यालय शामिल11हैज21में- प्रतियोगिता में सफल टीमों के खिलाड़ी फादर फ्रांसिस कुरियन के साथहजारीबाग. 35वां भिखारिएट खेलकूद प्रतियोगिता में 27 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. संत जेवियर स्कूल हजारीबाग में रविवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि […]

लीड ़ खिलाड़ियों ने ईमानदारी से खेला : फ्रांसिस कुरियन भिखारिएट खेलकूद प्रतियोगिता में 27 विद्यालय शामिल11हैज21में- प्रतियोगिता में सफल टीमों के खिलाड़ी फादर फ्रांसिस कुरियन के साथहजारीबाग. 35वां भिखारिएट खेलकूद प्रतियोगिता में 27 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. संत जेवियर स्कूल हजारीबाग में रविवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि प्रोविंसियल येशु समाज हजारीबाग के फादर फ्रांसिस कुरियन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने खिलाड़ियों ने ईमानदारी से खेला. दर्शकों की भी उपस्थिति काफी अच्छी हुई. प्राचार्य फादर पीजे जेम्स, संत रॉबर्ट बालक उच्च विद्यालय के प्राचार्य फादर सिब्रुश बरूवा, संत रॉबर्ट बालिका की प्राचार्या सिस्टर अग्नेश बेक ने भी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों, रेफरी एवं सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद दिया. सीआरपीएफ 22 बटालियन के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने सभी विद्यालय की टीम को एक-एक फुटबॉल, बॉलीबॉल और नेट प्रदान किया. फुटबॉल सीनियर टीम में प्रथम स्थान संत जोसेफ स्कूल तरवा, द्वितीय संत जोसेफ स्कूल बरतुवा रहा. फुटबॉल जूनियर वर्ग में प्रथम संत जेवियर स्कूल बटुका, द्वितीय संत जोसेफ स्कूल बरतुआ रहा. बॉलीबॉल में प्रथम संत रॉबर्ट बालिका हजारीबाग, द्वितीय संत जेवियर स्कूल बटुका, खोखो में प्रथम संत जेवियर स्कूल बटुका, दूसरा निर्मला स्कूल पोतो रहे. फुटबॉल संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार, बहादुर राम, शिक्षक मुरारी एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने काफी सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें