सितंबर में चोरी की घटना में वृद्धि पुलिस ने कई उपलब्धियां हासिल की11हैज26में- प्रेस को जानकारी देते एसपी अखिलेश झाहजारीबाग. हजारीबाग एसपी अखिलेश कुमार झा ने सितंबर 2015 में हुई अपराध की घटनाओं की जानकारी प्रेस को दी. जिसमें बताया गया कि सितंबर 2015 में चोरी की कुल 72 मामले दर्ज हुए हैं. पिछले वर्ष सितंबर माह में 43 मामले दर्ज हुए थे. सितंबर माह में चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. सितंबर माह में हत्या का आठ मामला, डकैती का एक मामला, लूट सात, 13 दंगा का मामला, सात अपहरण, आठ दुष्कर्म का मामला, ठगी, जालसाजी का 25 मामला, दहेज अधिनियम नौ, डायन-भूत अधिनियम छह, महिला प्रताड़ना चार, अनुसूचित जाति जनजाति का सात मामला, मादक पदार्थ अधिनियम तीन, उग्रवादी का एक मामला, मोटरसाइकिल दुर्घटना 17 एवं विविध 125 मामले दर्ज हुए हैं. एसपी ने बताया कि सितंबर 2015 में अपहरण का मामला कम हुआ है. दहेज अधिनियम का मामला पिछले वर्ष सितंबर माह से इस वर्ष सितंबर माह में कम दर्ज हुए हैं. हजारीबाग पुलिस ने कई उपलब्धियां हासिल की : एसपी ने बताया कि सितंबर माह में 141 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 322 मामले सितंबर माह में दर्ज हुए हैं. 400 मामले का अनुसंधान पुलिस ने पूरा किया है. विभिन्न मामले में जून माह में 153, जुलाई 151, अगस्त में 133 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 465 वारंटियों की भी गिरफ्तारी की गयी. 44 अपराधियों के घर कुर्की किया गया है. इसके अलावे हजारीबाग पुलिस ने गांजा, देशी शराब, नगद राशि, चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी की है. इचाक थाना क्षेत्र से 20 सितंबर को चार देशी बंदूक जब्त एवं चार अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सितंबर में चोरी की घटना में वृद्धि
सितंबर में चोरी की घटना में वृद्धि पुलिस ने कई उपलब्धियां हासिल की11हैज26में- प्रेस को जानकारी देते एसपी अखिलेश झाहजारीबाग. हजारीबाग एसपी अखिलेश कुमार झा ने सितंबर 2015 में हुई अपराध की घटनाओं की जानकारी प्रेस को दी. जिसमें बताया गया कि सितंबर 2015 में चोरी की कुल 72 मामले दर्ज हुए हैं. पिछले वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement