19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को नहीं मिली योजनाओं की जानकारी

लोगों को नहीं मिली योजनाओं की जानकारीपंचायत वाच-बड़कागांव मध्य पंचायतबड़कागांव. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के हरिजन बहुल बड़कागांव मध्य पंचायत प्रखंड का हृदय स्थल है. यह प्रखंड का सबसे घनी आबादीवाला पंचायत है. यहां गरीबी व बेरोजगारी अधिक है. इस पंचायत में सिंचाई 30 साल से बंद है. पंचायतवासियों को शुद्ध पानी नहीं मिल […]

लोगों को नहीं मिली योजनाओं की जानकारीपंचायत वाच-बड़कागांव मध्य पंचायतबड़कागांव. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के हरिजन बहुल बड़कागांव मध्य पंचायत प्रखंड का हृदय स्थल है. यह प्रखंड का सबसे घनी आबादीवाला पंचायत है. यहां गरीबी व बेरोजगारी अधिक है. इस पंचायत में सिंचाई 30 साल से बंद है. पंचायतवासियों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. सरकार की योजनाओं को भी धरातल पर नहीं उतारा जाता है. पंचायतवासियों को सरकार से मिलनेवाली योजनाओं की जानकारी तक नहीं है. बड़कागांव मध्य पंचायतवासियों की प्रतिक्रिया9बीजी9 में- मो हकीम9बीजी10 में- चमेली मालाकार9बीजी11 में- उर्मिला देवी9बीजी12 में- सुषमा ठाकुर9बीजी14 में- उदभव सिंचाई योजना 30 वर्षों से बंद पड़ामो हकीम ने कहा कि सभी गरीबों को बीपीएल, हरा, लाल, पीला व राशन कार्ड नहीं मिला है. सुषमा ठाकुर ने कहा कि जलमिनार नहीं बना है. महिलाओं को पंचायती राज का पूर्ण अधिकार नहीं मिल पाया है. चमेली मालाकार ने कहा कि जिला परिषद द्वारा भले ही मध्य पंचायत को गोद लिया गया, लेकिन इस क्षेत्र के लोगों को शौचालय नहीं मिला. उर्मिला देवी ने कहा कि पंचायत में गरीबी व बेरोजगारों की संख्या अधिक है. पंचायतवासियों को सही से रोजगार नहीं मिला. इस कारण काम की तलाश में युवाओं का पलायन हुआ. पंचायत में विकास हुआ मुखिया9हैज15 में- मुखिया विसुन रजकमुखिया विसुन रजक ने कहा कि बड़कागांव मध्य पंचायत में कई विकास के काम हुए हैं. ठाकुर मुहल्ला, भुइयां टोली में पीसीसी व पुलिया, मुसलिम नाला में पीसीसी, कुम्हार मुहल्ला में नाला, ब्रजेश सोनी के घर से बसरिया टोला में नाला, टिनकल भुइयां के घर के पास पुलिया, राणा मुहल्ला में पीसीसी पथ बनाया. 10 टोलों में सोलर लाइट व 12 कुएं की रिपेयरिंग कराया. पंचायत के लोगों के हर सुख-दुख में साथ दिया. पंचायत में गरीबी नहीं मिटी : रवि राम10बीजी1 में- रवि राम2010 के पंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे रवि राम ने कहा कि पांच वर्ष में बड़कागांव मध्य पंचायत का विकास नहीं हुआ. सबसे पहले बेरोजगारों को कोई रोजगार नहीं मिला. काम के अभाव में सैकड़ों लोग पंचायत से दूसरे राज्य में पलायन कर गये. जरूरतमंदों को इंदिरा आवास नहीं मिला. राशन कार्ड नहीं मिला. कैसा हो जनप्रतिनिधि9बीजी1 में- मुनेश राम9बीजी2 में- ओमप्रकाश9बीजी3 में- बालेश्वर राणा9बीजी4 में- फिरोजमध्य पंचायत के शिक्षक मुनेश कुमार ने कहा कि बड़कागांव मध्य पंचायत में पढ़ा-लिखा व योग्य प्रतिनिधि चाहिए. ईमानदार पूर्वक जनता का काम करे. ओमप्रकाश ने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि चुन कर आये जो घूसखोरी व्यवस्था पर रोक लगाये. गली-मुहल्लों में नाली, सड़क बनाने के साथ शिक्षा का वातावरण बना सके. फिरोज आलम ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करनेवाले प्रतिनिधि को चुनेंगे. बालेश्वर राणा ने कहा कि पुल-पुलिया में अधिक पानी आ जाने से बरसात के दिनों में लोगों को कई परेशानी होती है. विकास पुरुष को वोट करेंगे. यादों में बड़कागांव. .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें