28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

संत जेवियर्स में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू 35वां भिखारिएट खेलकूद के पहले दिन कई मैच9हैज19 में- प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ी. हजारीबाग. 35वां भिखारिएट खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुआ. संत जेवियर्स स्कूल मैदान में फुटबॉल और खोखो का मैच हुआ. जबकि वॉलीबॉल एवं फुटबॉल के ग्रुप ए का मैच संत रोबर्ट मैदान में खेला गया. […]

संत जेवियर्स में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू 35वां भिखारिएट खेलकूद के पहले दिन कई मैच9हैज19 में- प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ी. हजारीबाग. 35वां भिखारिएट खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुआ. संत जेवियर्स स्कूल मैदान में फुटबॉल और खोखो का मैच हुआ. जबकि वॉलीबॉल एवं फुटबॉल के ग्रुप ए का मैच संत रोबर्ट मैदान में खेला गया. खोखो में संत जोसेफ तरवा, संत जोसेफ बरतुआ, पवन क्रूस स्कूल भुरकुंडा, संत जेवियर्स बाटिका कटकमसांडी एवं पतरातू की टीम ने अपने-अपने मैच जीते. वालीबॉल में संत जोसेफ तरवा, संत रोबर्ट, आरसी मिशन जमुआरी, आरसी मिशन डांटो की टीम अपने ग्रुप में सफल हुए. फुटबॉल में संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग, संत रोबर्ट हजारीबाग, मसी मार्सल चरही एवं कैथोलिक आश्रम भुरकुंडा की टीम जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ संत जेवियर्स के प्राचार्य फादर पीजे जेम्स, सिस्टर अग्नेस, फादर सिबरूस, फादर चिटडी की देखरेख में हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें