मशाल दौड़ के साथ प्रांतीय सह क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू 400 मीटर दौड़ में रामवीर अव्वल पहले दिन कई प्रतियोगिताएं हुईसफल छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृतफोटो : दौड में शामिल खिलाडी 9 सीएच 4 मंे व लंबी कूद में शामिल प्रतिभागी 5 में व पुरस्कृत होते खिलाड़ी 12 में़ प्रतिनिधि, चतराजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को 28वां प्रांतीय सह क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल दौड़ के साथ शुरू हुई. पहले दिन कई प्रतियोगिता हुई. तरुण वर्ग की 400 मीटर दौड़ में राजकमल (धनबाद ) के रामवीर कुमार प्रथम, सिंदरी के अमित कुमार रवानी द्वितीय, बाघमरा के सहदेव कुमार तृतीय व बोकारो के नवीन कुमार पांडेय चौथे स्थान पर रहे. लंबी कूद में कतरास बाजार के अभिषेक कुमार महली, सिनीडीह के बीरु कुमार बाउरी, बरबत सेना (बेतिया) के शिवम राज व सिंदरी के प्रभात कुमार सिंह, बालिका वर्ग की लंबी कूद में बाघमरा की सुशीला कुमारी, राजकमल की कुमारी हेमलता सिंह, कतरास बाजार कीअधिसीखा कुमार गोड व सिंदरी की प्रीति कुमारी, 800 मीटर दौड़ में राजकमल के रामवीर कुमार, बाघमरा के साहदेव कर्मकार व बोकारो के मिनाज भारती, बालिका वर्ग में राजकमल की अनीला आनंद, बाघमरा की नेहा कुमारी, डकरा की रीना कुमारी व बोकारो की नीरा कुमारी सफल रही़ बाल वर्ग के बालिका वर्ग में 600 मीटर दौड़ में सिसई की साहमैन कुमारी प्रथम, सिंदरी की अनीषा पटेल द्वितीय, इंदमती टिबड़ेवाल की छात्रा तृतीय व बाघमरा की आरती कुमारी ने चौथा स्थान प्राप्त किया़ सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया़ मौके पर इंदुमती टिबड़ेवाल के प्रधानाध्यापक वरुण कुमार चौधरी भी थे़ ज्ञात हो कि इंदुमती टिबड़ेवाल की मेजबानी में राज्य के 14 जिले के प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
मशाल दौड़ के साथ प्रांतीय सह क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
मशाल दौड़ के साथ प्रांतीय सह क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू 400 मीटर दौड़ में रामवीर अव्वल पहले दिन कई प्रतियोगिताएं हुईसफल छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृतफोटो : दौड में शामिल खिलाडी 9 सीएच 4 मंे व लंबी कूद में शामिल प्रतिभागी 5 में व पुरस्कृत होते खिलाड़ी 12 में़ प्रतिनिधि, चतराजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement