7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वत्तिीय सलाहकार पर कार्रवाई की मांग

वित्तीय सलाहकार पर कार्रवाई की मांग पेयजल स्वच्छता विभाग के वित्तीय सलाहकार कार्यालय से रहते हैं गायबकार्यपालक अभियंता ने वित्तीय सलाहकार के विरुद्ध विभाग को लिखा पत्र कई महत्वपूर्ण फाइल लंबित, विकास कार्य प्रभावित5हग्ैज13 में- जानकारी देते कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध कुमार. हजारीबाग. हजारीबाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत प्रमंडलीय वित्तीय सलाहकार सत्येंद्र प्रसाद नियमित […]

वित्तीय सलाहकार पर कार्रवाई की मांग पेयजल स्वच्छता विभाग के वित्तीय सलाहकार कार्यालय से रहते हैं गायबकार्यपालक अभियंता ने वित्तीय सलाहकार के विरुद्ध विभाग को लिखा पत्र कई महत्वपूर्ण फाइल लंबित, विकास कार्य प्रभावित5हग्ैज13 में- जानकारी देते कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध कुमार. हजारीबाग. हजारीबाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत प्रमंडलीय वित्तीय सलाहकार सत्येंद्र प्रसाद नियमित कार्यालय नहीं आते हैं. कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद ने इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों को की है. उन्होंने कहा है कि सत्येंद्र प्रसाद अक्सर कार्यालय से गायब रहते हैं. इस कारण कार्यालय का कामकाज समय पर नहीं हो पा रहा है. कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य के फाइल लंबित हैं. विकास कार्य निष्पादन करने के लिए आर्थिक परेशानी आ रही है. लेखा विभाग का फाइल लंबित होने से योजनाएं प्रभावित हो रही है. कार्य करनेवाले संवेदकों को बिल लेने के लिए रोज कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. सोमवार को सत्येंद्र प्रसाद रोज की तरह कार्यालय से गायब रहे. छुट्टी नहीं ली : अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सोमवार को सत्येंद्र प्रसाद कार्यालय से गायब हैं. इसकी कोई सूचना कार्यालय को नहीं दी है. छुट्टी भी नहीं लिये हैं. सत्येंद्र प्रसाद के विरुद्ध पत्र विभाग को लिख कर कार्रवाई की मांग की गयी है. दो माह से वेतन बंद है : वित्तीय लेखा सलाहकार सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि बायोमेट्रिक्स सिस्टम से हाजरी बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता कहते हैं. नहीं बनाने पर दो माह से उनका वेतन बंद है. ऑफिस कार्य सहित सोमवार को अपने जीपीएफ फंड से एडवांस राशि लेने के लिए रांची आये हैं. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के अलावा कोनार नहर प्रमंडल बनासो के अतिरिक्त प्रभार में हैं. दोनों कार्यालय का कामकाज कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें