भुरकुंडा : समुद्री तुफान फैलिन के भयावह परिणाम की आशंका को देखते हुए कोयलांचल क्षेत्र में भी इससे निबटने के लिए प्रशासन व विभिन्न पूजा समितियों की बैठक भुरकुंडा थाना परिसर में हुई. सीओ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि तूफान को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है.
दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडाल के आसपास एहतियात कदम उठाये जा रहे हैं. भीड़ नहीं जमा करने की सलाह दी गयी है. नलकारी, दामोदर के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. विद्युत, वन विभाग व पुलिस को हर स्थिति से निबटने के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है.
किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर 9431985019 (सीओ), 9470149758 (भुरकुंडा थाना), 9934307206 (बासल थाना) समेत विभिन्न थानों व सरकारी अधिकारियों के दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है. अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था रखी गयी है. बैठक में विमल राय, श्यामसुंदर सिंह, पीके सिंह, अर्जुन, एचएन सिंह, परशुराम, शक्ति साव, अरुण , राजेश , बलदेव आदि उपस्थित थे.
रजरप्पा : रजरप्पा में जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों व दुकानों को हटाने को कहा है. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ सीओ के नेतृत्व में रजरप्पा थाना प्रभारी डोमन रजक रजरप्पा मंदिर के दामोदर–भैरवी नदी के किनारे लोगों को जाने से मना किया.
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक : गोला : अंचल कार्यालय में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ गणोश महतो ने की.
बैठक में फैलिन चक्रवात को लेकर गोमती नदी के किनारे बसे लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी गयी. किसी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत आपदा समिति को सूचना देने की बात कही गयी. मौके पर कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.