21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास दो दिन की न्यायिक हिरासत में

हजारीबाग : सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में दिल्ली से पकड़े गये मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास तिवारी को मंगलवार को दो दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने विकास को शाम 5.20 बजे भारी सुरक्षा के बीच सीजेएम राजेश शरण सिंह के न्यायालय में प्रस्तुत किया. अदालत के आदेश पर उसे केंद्रीय कारा […]

हजारीबाग : सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में दिल्ली से पकड़े गये मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास तिवारी को मंगलवार को दो दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने विकास को शाम 5.20 बजे भारी सुरक्षा के बीच सीजेएम राजेश शरण सिंह के न्यायालय में प्रस्तुत किया. अदालत के आदेश पर उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया.
इससे पूर्व पुलिस ने सदर अस्पताल में विकास की स्वास्थ्य जांच करायी. छह अगस्त को इस मामले में विकास तिवारी की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.
कोर्ट परिसर में थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : विकास तिवारी की पेशी को लेकर सुबह से ही न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी.
सभी गेट पर जिला बल के जवान तैनात थे. आने-जाने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. सुरक्षा में जिला बल, सीआरपीएफ, सैट के जवानों को तैनात किया गया था.
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीएसपी सतीश चंद्र झा, दिनेश कुमार गुप्ता, सदर थाना प्रभारी डीएन आजाद विकास तिवारी को लेकर शाम 5.20 बजे पहुंचे. विकास तिवारी को रक्षक वाहन से लाया गया. उल्लेखनीय है कि दो जून 2015 को हजारीबाग कोर्ट परिसर में ही पेशी के दौरान गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की एके-47 से गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. ग्यास खान व कमाल खान की भी गोली लगने से मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें