25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील की हत्या के लिए विकास ने दी थी 30 लाख की सुपारी

संवाददाता, रांची गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के लिए गैंगस्टर विकास तिवारी ने यूपी के शूटर राजू सिंह को 30 लाख रुपये की सुपारी दी थी. हत्या के लिए राजू सिंह ही एक-47 राइफल लेकर हजारीबाग पहुंचा था. उसके साथ यूपी के कुछ अन्य शूटर भी पहुंचे थे. इस बात का खुलासा रविवार को दिल्ली […]

संवाददाता, रांची

गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के लिए गैंगस्टर विकास तिवारी ने यूपी के शूटर राजू सिंह को 30 लाख रुपये की सुपारी दी थी. हत्या के लिए राजू सिंह ही एक-47 राइफल लेकर हजारीबाग पहुंचा था. उसके साथ यूपी के कुछ अन्य शूटर भी पहुंचे थे. इस बात का खुलासा रविवार को दिल्ली में आरंभिक पूछताछ के दौरान विकास तिवारी ने किया है. विकास तिवारी को दिल्ली के चेम्स फोर्ड रोड, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप स्थित इलाहाबाद बैंक के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से पुलिस ने सात मोबाइल और कुछ नकद रुपये बरामद किये थे.
पूछताछ के बाद रविवार को विकास तिवारी को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. सोमवार को उसे फिर से ट्रांजिट रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद उसे दिल्ली से रांची लाया जायेगा. विकास तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए रविवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी. विकास ने आरंभिक पूछताछ में वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
ज्ञात हो कि विगत दो जून को हजारीबाग कोर्ट परिसर में सुशील श्रीवास्तव पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. हत्या में एके-47 राइफल का प्रयोग किया गया था. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास तिवारी था. उसकी तलाश में पुलिस पूर्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चुकी थी. कुछ दिन पहले ही रांची के एसएसपी को सूचना मिली कि विकास तिवारी दिल्ली में है. इसी सूचना पर एसएसपी ने रांची डीआइजी अरुण सिंह की अनुमति के बाद एक टीम का गठन कर 27 जुलाई को दिल्ली भेजा. टीम में शामिल दारोगा गिरीश अंबष्ट व दारोगा विकास सिंह दिल्ली पुलिस के सहयोग से विकास तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी ने बताया कि रांची के किसी थाने में पूर्व से विकास तिवारी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने के बाद विकास तिवारी को हजारीबाग पुलिस को सौंप दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार विकास तिवारी के रांची पहुंचने पर एसएसपी खुद उससे विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करेंगे. इसके हजारीबाग पुलिस उससे पूछताछ करेगी. विकास तिवारी ने आरंभिक पूछताछ में पुलिस को कुछ अन्य कुछ अन्य जानकारियां भी दी है, जिसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें