12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 को टाउन हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह

सभी स्कूल, कॉलेज व विभिन्न प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थी होंगे सम्मानित हजारीबाग : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 26 जुलाई को हजारीबाग में होगा. शहर के टाउन हॉल में सभी मेधावी विद्यार्थी को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा, जेइइ एडवांस, आइआइटी, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल, सीबीएसइ 10वीं बोर्ड, […]

सभी स्कूल, कॉलेज व विभिन्न प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थी होंगे सम्मानित
हजारीबाग : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 26 जुलाई को हजारीबाग में होगा. शहर के टाउन हॉल में सभी मेधावी विद्यार्थी को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा, जेइइ एडवांस, आइआइटी, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल, सीबीएसइ 10वीं बोर्ड, 12वीं बोर्ड, झारखंड 10वीं बोर्ड, 12वीं बोर्ड में विद्यालय व कॉलेज टॉपर विद्यार्थी सम्मानित होंगे.
हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों व शहरी क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के टॉपर विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान में आमंत्रित किये गये हैं. सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी सुबह नौ बजे टाउन हॉल में उपस्थित हो. सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी इस प्रकार हैं.
सीबीएसइ 10वीं परीक्षा 2015 में विद्यालय स्तर पर टॉपर विद्यार्थी : संत जेवियर्स स्कूल से हरीद फातिमा, आदया मंजु, अमन प्रसाद, अंकित सौरभ, अतुल कुमार, इकरा फातिमा, हर्ष विजय, हर्षित, हर्षि बेरोय, कुशाग्र आनंद, मयंक अग्रवाल, प्रखर शंख, ¬षभ सौम्य, सचिन कुमार, सानिया अख्तर, सत्यम केसरी, सूर्या, सौरभ मंडल, यश होरा ने विद्यालय में 10 सीजीपीए लाया है.
डीएवी पब्लिक स्कूल में 37 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. इसमें अभिषेक कुमार, मिमांशा शेखर, प्रशांत कुमार झा, रोहन युथम, रोहित, संगीता कुमारी, संतृप्ति, सालिनी प्रभा, श्रेयसी चौधरी, अमित कुमार, मोहित कुमार, नितिन किशोर, रिसु राज, ¬तिक कुमार, सांतनु शुभम, वरुण रंजन दुबे, निखिल कुमार, रिया भारद्वाज, सजल कुमार, निक्की कुमारी, आकाश कुमार गुप्ता, अमन कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, कुमार अंकित रंजन, कुमार सौरभ, निधि प्रिया, सौरभ कुमार, श्रेया श्रुति, आयुषी, आयुश्री, जयश्री, फैजल हक, अदिति किशोर, नवनीत कुमार, शुभम स्वराज, दीपक कुमार, सिद्धार्थ बर्थवाल शामिल है.
माउंट एग्माउंट स्कूल से विकास कुमार गुप्ता, रानी कुमारी, आंचल राजपूत, नेशनल पब्लिक स्कूल से अमिशा कुमारी, राजन कुमार, सेंट्रल पब्लिक स्कूल मटवारी से प्रिंस कुमार सिंह, सौरभ कुमार राजा, संत पॉल स्कूल से निशांत रंजन, शोभा कुमारी, दून सेंट्रल स्कूल से पल्लवी राज नंदनी, मनीषा कुमारी, संत अगेस्टीन हाई स्कूल से राहुल कुमार साव, विक्रांत तिवारी, महताब आलम शामिल हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा इचाक से अनुभव कुमार, उपेंद्र कुमार, इंदिरा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल इचाक से सोनू कुमार, मेघा कुमारी, दीपा कुमारी, लक्ष्मी डीएवी पब्लिक स्कूल रामनगर इचाक से नीरज कुमार, रोहित कुमार, कैंपियन बेसिक स्कूल से नीतू कुमारी, बबलू कुमार शामिल है.
संत मेरी पब्लिक स्कूल चरही से निरंजन नाग, रीना चौहान, डीएवी पब्लिक स्कूल तापीन नॉर्थ से विक्रम कुमार, नीलेश कुंदन, कुंदन कुमार, महनीश कुमार, दीप शिखा, धृति सोम्या, अभिनीत राज शामिल है.
नमन विद्या स्कूल हजारीबाग से आशिका जैन, आशुतोष आदित्य, आतिश राज, अभिषेक नारायण, आलोक नायक, अमन भार्गव, अमन दीप वर्मा, अमित रंजन, अंजना प्रसाद, अंकित सिन्हा, आर्यण कश्यप, दानिश मलिक, दिव्यांशु सिन्हा, फैजान अरशद, गौरव आनंद, गौरव कुमार, हर्ष भुदोलिया, हर्ष वर्धन सिंह, जन्मजय कर, किन्शुक मुखर्जी, कीर्ति राज, कुल भूषण, महाराजा प्रताप श्रेष्ठ, मो फरहान मो कलाम, मोनालिषा मुमरू, नमिता भूषण, नवीन कुमार निराला, सारांश पुष्कर, शलाका सिंह, शिवानी कुमारी, श्रद्धा जैन, सृष्टि कुमारी, स्मिता पटेल, सुजाता कुमारी, सुमंत कुमार मेहता, सुमित राणा, विधि सोनथालिया है.
संत अंगस्टीन हाई स्कूल जलमा से राहुल कुमार साव, विक्रांत तिवारी, महताब आलम, जकिया, अमसा अहमद, कसफा खान, यासिर हुसैन, साहिना परवीन, आसीर इमाम, यक्षा सबा, बदरूद्दीन, प्रियंका कुमारी, तमन्ना परवीन, सोमिया, तमन्ना, दीपिका शामिल है.
नेशनल पब्लिक स्कूल न्यू एरिया हजारीबाग से अमीषा कुमारी, राजन कुमार, अंजली कुमारी, आशीष कुमार, आशीष कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, अरूण कुमार, इराम फातमा, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल कुमार सिन्हा, रिशु कुमारी, शिव प्रिया कुमारी, स्वाती सिन्हा, सौरभ कुमार, गायत्री कुमारी है.
सेंट्रल पब्लिक स्कूल गांधी नगर मटवारी हजारीबाग से प्रिंस कुमार सिंह, सौरभ कुमार राजा, नौसाबा परवीन, नीतीश कुमार मेहता, दिवाकर कुमार, विक्की कुमार है.
संत पॉल स्कूल हुरहुरू हजारीबाग से निशांत रंजन, शोभा कुमारी, ललिता कुमारी, सृष्टि है.
दून सेंट्रल स्कूल हुरहुरू से पल्लवी राज नंदनी, मनीषा, देवराज है.
विवेकानंद सेंट्रल स्कूल हुरहुरू से राहुल कुमार, प्रणव कुमार, नीरज कुमार है.नगर के सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : संत रोबर्ट बालिका उवि हजारीबाग से खुशबू कुमारी, प्रतिक्षा कुमारी, मोनिका कुमारी. गणोश मूर्ति उवि हजारीबाग से अन्नु कुमारी, सगुप्ता नसरीन. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग से निशिता रंजन, कुमारी बुद्धिशीखा, अंशू राज. श्रीकृष्ण आरक्षी बाल विद्यालय से होमा जाफरी, शाहजहां, नेहरतून. संत कोलंबा कॉलेजिएट स्कूल से दिनकर कुमार, दिनेश कुमार. अन्नदा हाई स्कूल से प्रेम कुमार, विशाल कुमार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाबूगांव से पवन कुमार, सौरभ कुमार. केबी उवि से नकुल कुमार, काजल कुमारी चौबे. संत किरण उवि से मेधा कुमारी, पुष्पा कुमारी. प्लस टू हिंदू उवि से विनय कुमार, दीपक कुमार गुप्ता. यदुनाथ बालिका उवि से शिवांगी कुमारी, अनिष्का कुमारी. उर्दू मुसलिम हाई स्कूल से फरजाना परवीन, पूजा कुमारी. प्लस टू जिला स्कूल से अंकित कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार मंडल. बिहारी बालिका हाई स्कूल से पूजा कुमारी, रिजवान परवीन.
राजकीय बालिका उवि से गुंजा कुमारी, सिमरन जहां. संस्कृत उवि सेकुणाल कुमार, टिकेंद्र कुमार. फहिमा गल्र्स स्कूल से नाजरीन परवीन, हबीबा बातुल. संत रोबर्ट हाई स्कूल से आशीष टोपनो, सूरज कुमार दास.
केडी चिल्ड्रेन हाई स्कूल से एकता कुमारी, पल्लवी कुमारी. वनांचल शिशु विद्या मंदिर से राजकुमार, जीतेंद्र कुमार.
सदर प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : संत जेवियर्स उवि सीतागढ़ा से संदीप कुमार यादव, अर्पण टिडू. अमृत नगर हाई स्कूल से शोएब अहमद, श्वेता भारती. उवि सरौनी से पूनम कुमारी, संजना कुमारी. उवि मोरांगी से अनूप कुमार, केदार कुमार. डीएवी हाई स्कूल सिंदूर से लक्ष्मी कुमारी, बबलू कुमार. पार्वती विद्या मंदिर मंडई से प्रेरणा सहाय, नीरज कुमार.
इचाक प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : केएन उवि इचाक से नीतीश कुमार, त्रिपुरारी कुमार, सूरज कुमार कुशवाहा. उवि तिलरा कवातू के ज्योति कुमारी, कंचन कुमारी, सोनी कुमारी. उवि बरकाखुर्द से अभय कुमार, विपुल नारायण. उवि सिझुआ से पूर्णिमा कुमारी, अयुब अंसारी, राहुल कुमार. परियोजना बालिका उवि से मेघा कुमारी, संज्ञा कुमारी. आरएम परियोजना उवि चंदा से नवीन कुमार, विनय गिरि. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सीमा कुमारी, अरसी परवीन.सीएम आदर्श उवि से प्रदुम कुमार, अभिषेक कुमार. उवि देवकुली से सिमरन सिंह, सुमित्र सिंह.
विष्णुगढ़ प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : उवि बारा से सूरज प्रसाद, नेहा कुमारी. पल्स टू उवि विष्णुगढ़ से आकाश कुमार, सुनील कुमार. परियोजना बालिका उवि विष्णुगढ़ से प्रतिमा कुमारी, रिया कुमारी.
टाटीझरिया प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : उवि टाटीझरिया से संदीप कुमार राम, सुनील राम. उचित नारायण उवि झरपो से राधा कुमारी, दिव्या कुमारी. उवि झरपो से पुष्पा कुमारी, राहुल कुमार शर्मा. उवि सारूकुदर से बरकत अंसारी, राजकुमार महतो.
आदर्श उवि अचलजामो से श्यामसुंदर महतो, योगेंद्र पंडित. कस्तूरबा विद्यालय विष्णुगढ़ से हीना परवीन, फौजिया खातून.
दारू प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी: महेशरा उवि से सूरज कुमार शर्मा, राजन कुमार.
चुरचू प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : कस्तूरबा विद्यालय चुरचू से रूबी कुमारी, समा परवीन. संत ग्रेवियल उवि धवैया से राहुल गोप, अंशु कुमारी. परियोजना बालिका उवि चरही से सुरभि कुमारी, ममता कुमारी. परियोजना उवि चरही से संदीप पटेल, अजय टुडू.
उवि दिगवार से प्रिया कुमारी, राजन कुमार यादव. वीटीसी उवि पौता से आनंद कुमार, निमिता टुडू. उवि चुरचू से वीरेंद्र कुमार राणा, संदीप कुमार. आदर्श उवि कारूखाप से रौशन रंजन, रतन कुमार.
सर्वोदय शिशु विद्या मंदिर चरही से पिंकी कुमारी, रीना कुमारी. मसीह मार्सल उवि से मुकेश कुमार महतो, सिलविया जैतुन होरो. उवि आंगो से मनोज कुमार, अनिता कुमारी.
रौशनी ध्रुव उवि चुरचू से दीपक कुमार, ब्रजेश प्रसाद. ज्ञान भारती शिक्षायतन लाल बंगला चरही से प्रियंका कुमारी, आकांक्षा कुमारी. डीएवी आदर्श हाई स्कूल चरही से रानी शर्मा.
बरकट्ठा प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी :प्लस टू उवि बरकट्ठा से शिवम कुमार भारती, पंकज कुमार.परियोजना बालिका उवि बरकट्ठा से सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी. उवि गंगपाचो से पुष्पा कुमारी, प्रिया कुमारी. उवि झुरझुरी से मुन्ना कुमार, राजकुमार. उवि कलहाबाद से संदीप कुमार, असगर अली. कस्तूरबा विद्यालय बरकट्ठा से मीना कुमारी, रानी कुमारी मुमरू. छोटानागपुर उवि बेड़ोकला से सोनू पंडित, राजेश शर्मा. आदिवासी उवि शिलाडीह से जुबेर अंसारी, जफर इमाम.
चलकुशा प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : परियोजना उवि गैड़ा से सुमित कुमार, सतीश राणा.
उवि रागडीह से नौशाद आलम, शबनम खातुन. उवि सलयडीह से शेखर कुमार, पप्पू साव. उवि चलकुशा से सूर्यकांत कुमार, दीपक दास. उवि अलगडीहा से मुन्नी कुमारी, राजदेव यादव. उवि चौबे से दिलीप साव, जीतेंद्र पंडित. सर्वोदय हाई स्कूल अलगडीहा से अजीत साह, अनंत चौधरी. स्वामी शहजानंद सरस्वती हाई स्कूल चौबे से रिंकू मोदी, अमित कुमार.
प्रावि मस्केडीह से शिवनंदन कुमार दास. नवसृजित प्रावि लक्ष्मीपुर से सूरज पासवान.
पदमा प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : उवि सरैयाडीह से सोनू कुमार गिरि, प्रिंस कुमार.
उवि नावाडीह से नीतीश कुमार मेहता, संदीप कुमार मेहता. आरएन उवि पदमा से सुशील कुमार, कर्ण कुमार मेहता. परियोजना उवि गौरियाकरमा से नंदनी कुमारी, रजनीश कुमार. उवि चंपाडीह से प्रशांत सागर राणा, विक्रम कुमार. राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बरसोत से राहुल कुमार, उपेंद्र कुमार दास. उवि कुट्टीपीसी से पूजा कुमारी, रोहित कुमार.
बरही प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : प्लस टू उवि बरही से विकास कुमार, शत्रुध्न कुमार. परियोजना उवि बरही से रूपा कुमारी, ताहिरा खातुन. उवि खोड़ाहार से आनंद कुमार, सुशील टोप्पो. उवि करियातपुर से रिजवान अंसारी, पिंटू ठाकुर. उवि करियातपुर से काजल कुमारी, अर्चना सिंह.
चौपारण प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी
कस्तूरबा विद्यालय सिंहपुर से मनोज कुमार यादव, प्रवीण कुमार. परियोजना उवि चौपारण से अंजली कुमारी, रिफत जरवी, सुंदर लाल जैन. उवि सिंघरावां से पूनम कुमारी, चंचला कुमारी. उवि इगुनिया से अजीत कुमार प्रजापति, सचिन कुमार राम. केबीएसएस प्लस टू उवि से मिताली मुस्कान राज, सिमरन पांडेय. परियोजना उवि रामपुर से प्रमिला कुमारी, शुभम प्रसाद. उवि दनुआ से भुवनेश्वर कुमार खरवार, सुषमा कुमारी.
बड़कागांव प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : एसएस उवि हरली से उषा कुमारी, सुमन कुमारी. प्लस टू उवि बड़कागांव से दीपक कुमार, बिक्की कुमार. उवि जुगरा से अमित कुमार, विकास कुमार. उवि नापोखुर्द से देव कुमार, संतोष कुमार. बालिका उवि बड़कागांव से कुमारी रिंकी, ताहुरा फातिमा. उवि आंगो से जीतेंद्र कुमार, अनिता कुमारी. उवि गोसाई बलिया से यशवंत कुमार, प्रियंका कुमारी. कस्तूरबा विद्यालय बड़कागांव से सुमन कुमारी, ममता कुमारी.
केरेडारी प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी : उवि बेलतू से अखिलेश कुमार, गुलाब कुमार. उवि र्गीकला से आशीष कुमार, चंद्रशेखर रजक. हाई स्कूल केरेडारी से पवन कुमार पांडेय, पवन पासवान.
कस्तूरबा विद्यालय केरेडारी से सुमन कुमारी, सोनी कुमारी. कटकमसांडी प्रखंड से सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी: बिरसा सरस्वती शिशु मंदिर डांड से लाडली परवीन, खुशबू कुमारी प्रजापति. उवि पबरा से निकिता कुमारी, विनीता कुमारी. उवि पबरा से निकिता कुमारी, विनीता कुमारी. उवि डांटोकला से मंगल मुंडा, किशुन मुंडा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कटकमसांडी से ज्योति कुमारी, निम्मी परवीन. परियोजना बालिका उवि कटकमसांडी से सुनीता कुमारी, नेहा कुमारी. परियोजना उवि कंडसार से प्रकाश कुमार, निभा कुमारी.
प्लस टू उवि कटकमसांडी से लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी. कटकमदाग प्रखंड के उवि कटकमदाग से अनुज कुमार, लक्ष्मी कुमारी. उवि सलगावां से पूजा कुमारी, आरती कुमारी.
अलहुदा पब्लिक स्कूल बनहा से मो रिजवान, मुस्ताक हुसैन.
मेडिकल- पूजा कुमारी, रूचि जैन, अमृत मोहन, सुरभि सिन्हा, फौजिया जरीन, विवेक ¬षि शामिल है.इंजीनियरिंग- नवीन कुमार, आकाश कुमार, शशि कुमार, विशाल कुमार, मनोज कुमार, सौरभ कुमार, राम, रोहित, राकेश, संजय कुमार साव, गौतम सागर, सरिता कुमारी, विपीन बिहारी, कुमार मयंक, सरिता कुमारी, अमित कुमार, पुष्प राज, रोहन, सुमन, सरिता, शुभम प्रकाश, अरूण कुमार, अमित कुमार पंडित, प्रतिमा सिंह, जमशेद अंसारी, सचिन कुमार, खुर्शीद अंसारी, नसरीन आरा, कार्तिक मोदी, निहारिका कुमारी, बंटी मोदी, अमित कुमार, चंदन मंडल, आकांक्षा कुमारी शामिल हैं.
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल- नीतू कुमारी जेआरएफ, आशिक खान नेट, सूरज कुमार, जीतेंद्र कुमार साव, अनुराधा कुमार (सभी बीसीए), प्रिया कुमारी (बीबीए), होटल मैनेजमेंट में चयनित- विनायक कुमार, शशि रंजन, अंचित कुमार, अमित कुमार, विनय केसरी, अमोश कुजूर, विनय कुमार, रोहित कुमार साव, दीनानाथ कुमार, सौरभ कुमार, उपेंद्र कुमार, संदीप कुमार, रौशनी धान, रूमल धान, बसंती तिर्की शामिल है.
कुमकुम (बैंक पीओ), नेहर, संदीप, अनिता, सुनीता, नेहा क्षेत्री (सभी बैंक क्लर्क), राजेश (रेलवे), सीमा (शिक्षक एवं महिला पर्यवेक्षिका), अंजली कुमारी, नसरीन जहां, (हाई स्कूल शिक्षक), सुदामा कुमार, रवींद्र कुमार (एसएससी) राकेश, सुदामा कुमारी (शिक्षक), पूर्णिमा (महिला पर्यवेक्षिका), संगीता रानी, मो सुमानी, भानु कुमार, डॉ संतोष कुमार, अभिषेक मुंडा, बरखा कुमारी (सभी शिक्षक), अमित कुमार, आकाश कुमार, दिनेश कुमार राणा, अखिलेश कुमार, संदीप कुमार, रंजन कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें