21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायेंगे

हजारीबाग : जबरा रोड स्थित ब्राम्बे आवास का निरीक्षण गुरुवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल, डीसी मुकेश कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने किया. आवासीय परिसर में निवास कर रहे सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात कर उनसे समस्याओं की जानकारी ली. विधायक ने डीसी को बताया कि आवासीय योजना में रह रहे मजदूरों की […]

हजारीबाग : जबरा रोड स्थित ब्राम्बे आवास का निरीक्षण गुरुवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल, डीसी मुकेश कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने किया. आवासीय परिसर में निवास कर रहे सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात कर उनसे समस्याओं की जानकारी ली. विधायक ने डीसी को बताया कि आवासीय योजना में रह रहे मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय है.
मूलभूत समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल का कोई माकूल व्यवस्था नहीं है. विधायक ने यहां रह रहे लोगों के लिए केरोसिन की व्यवस्था कराने का आग्रह डीसी से किया. नगर परिषद पदाधिकारी से विधायक ने कहा कि ब्राम्बे आवास में अब तक लोग अवैध रूप से निवास कर रहे हैं. सरकार ने एक वर्ष पूर्व नगर परिषद को आदेश दिया था कि यहां रह रहे लोगों को पा देकर आवास मुहैया कराया जाये. डीसी मुकेश कुमार ने आवास में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
आपदा प्रबंधन की ओर से कॉलोनी में चार से पांच चापानल जल्द लगा दिये जायेंगे. कॉलोनी में खाली आवास को जरूरतमंदों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद बबन गुप्ता, राजू सिंह, विमल गुप्ता, मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी, रामेश्वर कुमार, मो अशरफ, संजय कुमार दास, सुरेश घासी, चतरुभुज नंदा समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें