विद्यार्थियों ने स्कूल बस की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की8हैज80 में- सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में धरना देते हॉली क्रॉस घाटोटांड़ के विद्यार्थी. चरही. चरही सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में होलीक्रॉस के विद्यार्थियों ने स्कूल बस की लचर व्यवस्था से आहत होकर देर शाम तक धरना पर बैठ गये. विद्यार्थियों का कहना है कि हमें समय पर बस की सुविधा नहींं मिल पाती है. स्कूल बस देर से आने के कारण समय पर स्कूल नहीं जा पाते हैं. कोयलांचल के तापिन नॉर्थ, तापिन साउथ,42 नंबर के लगभग 80-85 विद्यार्थी सीसीएल बस से आवागमन करते हैं. परीक्षा के समय भी विद्यार्थियों को समय पर बस की सुविधा नहीं मिल पाती है. विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना है कि बस की लाचार व्यवस्था को लेकर पहले भी प्रबंधन के समक्ष समस्या रखी जा चुकी है. लेकिन हमेशा से ही अभिभावकों की मांगों को प्रबंधन दरकिनार करते आयी है. देर शाम को सीसीएल के अशोक कुमार,राजीव कुमार धरना स्थल में पर आ कर चार दिनों में व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन विद्यार्थियों को दिया. चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सीसीएल प्रबंधन समय पर स्कूल बस मुहैया कराये. अगर सीसीएल प्रबंधन उक्त बस व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करती है तो आंदोलन किया जायेगा.
Advertisement
विद्यार्थियों ने जीएम कार्यालय में धरना दिया
विद्यार्थियों ने स्कूल बस की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की8हैज80 में- सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में धरना देते हॉली क्रॉस घाटोटांड़ के विद्यार्थी. चरही. चरही सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में होलीक्रॉस के विद्यार्थियों ने स्कूल बस की लचर व्यवस्था से आहत होकर देर शाम तक धरना पर बैठ गये. विद्यार्थियों का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement