19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम्रपाली परियोजना संचालन समिति बने

अम्रपाली कोल परियोजना में महिलाओं ने बैठक की8हैज22 में- बैठक करतीं ग्रामीण महिलाएं. हजारीबाग. आम्रपाली कोल परियोजना में बुधवार को महिलाओं ने बैठक की. अध्यक्षता टंडवा चुंदरू की रेशमी देवी ने किया. महिलाओं ने कहा कि आम्रपाली कोलियरी में बिंगलात, कुमरांग कला, कुमरांग खुर्द, होन्हे, उड़सू, सेरनदाग, घघरा, पोकला, नावाडीह, किशुनपुर, उरदास, खधैया, वृंदा, तेलियाडीह, […]

अम्रपाली कोल परियोजना में महिलाओं ने बैठक की8हैज22 में- बैठक करतीं ग्रामीण महिलाएं. हजारीबाग. आम्रपाली कोल परियोजना में बुधवार को महिलाओं ने बैठक की. अध्यक्षता टंडवा चुंदरू की रेशमी देवी ने किया. महिलाओं ने कहा कि आम्रपाली कोलियरी में बिंगलात, कुमरांग कला, कुमरांग खुर्द, होन्हे, उड़सू, सेरनदाग, घघरा, पोकला, नावाडीह, किशुनपुर, उरदास, खधैया, वृंदा, तेलियाडीह, मिसरौल गांव के अलावा अन्य गांव के लोग विस्थापित हुए हैं. दबंग लोगों द्वारा भू-रैयतों के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. टंडवा पुलिस फरजी कमेटी के लोगों के इशारे पर काम कर रही है, जो नहीं चलने देंगे. महिलाओं ने आम्रपाली परियोजना संचालन समिति बनाने एवं लेबर लोडिंग चालू करवाने की मांग की है. जिससे हम विस्थापितों एवं प्रभावित भू रैयतों को रोजगार मिल सके . भू-रैयतों को टीपीसी उग्रवादी एवं फरजी कमेटी द्वारा विभिन्न तरह की धमकियां दी जा रही है. जिससे काफी लोग डरे-सहमे हैं. बैठक में देवंती देवी, शांति देवी, रूकमणि देवी, रूखिया देवी, फौवा देवी, चकली देवी, धनवा देवी समेत सैकड़ों विस्थापित एवं प्रभावित महिला व बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें