इचाक. धरमु लोहार टोली से फरार प्रेमी युगल की शादी थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रशासन की मौजूदगी में मंगलवार को हुई. ग्रामीणों के अनुसार लोकनाथ ठाकुर की पुत्री भारती कुमारी (21 वर्ष) तथा गांव के ही विजय ठाकुर के पुत्र दीपक ठाकुर (22 वर्ष) के बीच पिछले छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक जुलाई को सुबह 11 बजे दोनों प्रेमी युगल घर से फरार हो गये.
शाम तक घर नहीं लौटने पर दोनांे के परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि दोनों एक-दूसरे के साथ भाग गये हैं. इस संबध में लड़की के पिता लोकनाथ ठाकुर ने थाना में लिखित आवेदन दिया था. जिसमें लड़की को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप दीपक ठाकुर पर लगाया था. प्रशासन के दबाव में बोकारो चास से एक रिश्तेदार के घर से दोनों को बरामद कर थाना लाया गया. जहां दोनों के रजामंदी के बाद ग्रामीण व प्रशासन के सहयोग से शादी करा दी गयी.