17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शपथ ली

हजारीबाग : हजारीबाग नगर पर्षद अध्यक्ष अंजलि कुमारी को डीसी डॉ मनीष रंजन ने शपथ दिलायी. पद एवं गोपनीयता का शपथ अंजलि कुमारी लेने के बाद सभी का अभिवादन स्वीकार किया. अंजलि कुमारी ने बताया कि जनता ने जिस आकांक्षाओं से मुङो जिताया है, उसे मैं पूरा करूंगी. नगर पर्षद क्षेत्र में रिंग रोड, विद्युत […]

हजारीबाग : हजारीबाग नगर पर्षद अध्यक्ष अंजलि कुमारी को डीसी डॉ मनीष रंजन ने शपथ दिलायी. पद एवं गोपनीयता का शपथ अंजलि कुमारी लेने के बाद सभी का अभिवादन स्वीकार किया. अंजलि कुमारी ने बताया कि जनता ने जिस आकांक्षाओं से मुङो जिताया है, उसे मैं पूरा करूंगी.

नगर पर्षद क्षेत्र में रिंग रोड, विद्युत शवदाह गृह समेत कई विकास योजना का काम पूरा होगा. साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था होगी. सभी वार्ड पार्षद के साथ मिल कर विकास का काम करेंगे.

32 वार्ड पार्षद शामिल हुए

नगर पर्षद के 32 वार्ड पार्षदों को एक साथ डीसी डॉ मनीष रंजन ने शपथ दिलायी. शपथ लेनेवालों में वार्ड एक के विजय कुमार, वार्ड दो की पार्वती देवी, वार्ड तीन की बबिता वर्मा, वार्ड चार के राजेश कुमार सिन्हा, वार्ड पांच से विश्वनाथ विश्वकर्मा, वार्ड छह से काजल मुखर्जी, वार्ड सात से मोना देवी, वार्ड आठ से राजेश खत्री, वार्ड नौ से मीना देवी प्रजापति, वार्ड 10 से अरुणा देवी, वार्ड 11 से दीपरंजन, वार्ड-12 से डॉ रौनक नाज, वार्ड 13 से आनंद देव, वार्ड-14 से कामेश्वर गोप, वार्ड 15 से सुमित्र देवी, वार्ड 16 से मो नसीम, वार्ड 17 से गजाला परवीन, वार्ड 18 से शमीमा खातून, वार्ड 19 से अख्तर, वार्ड 20 से सुनीता देवी, वार्ड 21 से मनोरमा देवी, वार्ड 22 से रिंकू देवी, वार्ड 23 से नीलिमा आनंद, वार्ड 24 से निवेदिता राय, वार्ड 25 से रेखा सिंह, वार्ड 26 से पंकज कुमार गुप्ता, वार्ड 27 से सुदीप्ता चटर्जी, वार्ड 28 से विजय कुमार चौधरी, वार्ड 29 से अंजय पासवान, वार्ड-30 से प्रफुल कुमार, वार्ड 31 से मुरमय चाकी, वार्ड 32 से खुशबू देवी ने शपथ लिया.

विकास के लिए कार्य करेंगे : आनंद

अध्यक्ष अंजलि कुमारी ने उपाध्यक्ष आनंद देव को शपथ दिलायी. आनंद देव ने कहा कि सभी वार्ड पार्षदों की जीत है. लोगों के सुख-दुख में और विकास कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. श्री देव ने कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य करेंगे. पांच साल के बेहतर कार्य को लेकर वार्ड पार्षदों ने मुङो चुना. पैसे की लेन-देन होता तो चुनाव नहीं जीत पाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें