Advertisement
गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे शिक्षक
होटल, ईंट भा व मजदूरी करनेवाले बच्चों को स्कूल से जोड़ना उद्देश्य : मंत्री नीरा यादव हजारीबाग के टाउन हॉल में जिला स्तरीय नामांकन उत्सव कार्यक्रम जिले के 10 सरकारी स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे : डीसी हजारीबाग : स्कूल चलें, चलायें अभियान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय नामांकन उत्सव कार्यक्रम गुरुवार को टाउन हॉल में […]
होटल, ईंट भा व मजदूरी करनेवाले बच्चों को स्कूल से जोड़ना उद्देश्य : मंत्री नीरा यादव
हजारीबाग के टाउन हॉल में जिला स्तरीय नामांकन उत्सव कार्यक्रम
जिले के 10 सरकारी स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे : डीसी
हजारीबाग : स्कूल चलें, चलायें अभियान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय नामांकन उत्सव कार्यक्रम गुरुवार को टाउन हॉल में हुआ. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि होटल, ईंट भा में काम करनेवाले बच्चे तथा स्कूल से अब तक दूर रहे बच्चों को स्कूल तक जोड़ना है.
इस कार्यक्रम को अभियान के रूप में हर कोई को लेना होगा. सरकारी स्तर पर कार्य करने के बजाय हर कोई की भागीदारी निभाने की जरूरत है. स्कूल से वंचित पंचायत एवं प्रखंडों में छूटे बच्चों को प्रेरित करना होगा. नीरा यादव ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जायेगा. शिक्षक सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें. अभिभावक भी शिक्षक होते हैं. अपने बच्चों को स्कूल तक भेजें. वे भी शिक्षक की तरह काम करें. मौके पर सात बच्चों का नामांकन मंत्री नीरा यादव ने किया.
मध्या भोजन कार्यक्रम को स्कूलों में बेहतर ढंग से चलाने को कहा. उन्होंने प्रत्येक शिक्षक से आान किया कि वे अपने विद्यालय को साफ, सुथरा एवं स्वच्छ बनायें. पढ़ाई को बेहतर बनायें. तभी हमारा समाज, राज्य व देश आगे बढ़ेगा. डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि स्कूल चलें, चलायें अभियान कार्यक्रम को उत्साह के रूप में लेना है. भविष्य का बागडोर इन्हीं बच्चों पर है. इसे सजाना एवं संवारना हम सबकी जिम्मेवारी है. हजारीबाग जिले में 24 हजार नामांकन का लक्ष्य है. एक भी बच्च नामांकन से न छूटे. डीसी ने कहा कि जिले में 10 मॉडल स्कूल बनाये जायेंगे. जो यहां के प्राइवेट स्कूल से किसी चीजों में कम नहीं होगा. यह काम हम सब के प्रयास से करना है.
रांची से आये वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि नामांकन अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव के हरेक बच्चे एवं अभिभावक को प्रेरित करना है. इस अभियान की सफलता के लिए समाज के हर तबके को आगे आना होगा. गांव के अंतिम व्यक्ति तक समाज को पहुंचाना होगा. हर व्यक्ति को 10-10 बच्चों के नामांकन करने की आवश्यकता बतायी. कार्यक्रम में विषय प्रवेश डीएसइ शिवेंद्र कुमार ने कराया. उन्होंने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि जिले के 15 निजी स्कूलों में शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत अब तक 164 बच्चों का नामांकन हुआ.
इनमें एसटीएससी एवं अल्पसंख्यक बच्चे शामिल है. कार्यक्रम को अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुरू किया. संत रॉबर्ट एवं सरकारी बीएड कॉलेज की छात्रओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. अतिथियों को बुके भेंट की. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस जिशान कमर, एसडीओ संदीप कुमार, डीइओ राजकुमार प्रसाद सिंह के अलावा आलाधिकारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन बरही जिप सदस्य अजरुन साव ने किया.
कार्यक्रम में जिले भर के सभी बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, रिसोर्स शिक्षक, परियोजना कर्मी, सरकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा काफी संख्या में अभिभावक, स्कूली छात्र-छात्रएं शामिल हुए.
मंत्री को ज्ञापन सौंपा : बीआरपी-सीआरपी महासंघ के अध्यक्ष मधुसूदन कुमार सिंह के नेतृत्व में मंत्री नीरा यादव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement