19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलामी के बाद कम दर पर मिलेगा बालू

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के 43 बालू घाटों की नीलामी होगी. डीसी के सभाकक्ष में सात मई, 12 और 15 मई को अलग-अलग घाटों की नीलामी तीन वर्षो के लिए होगी. सबसे अधिक 16 बालू घाट बड़कागांव प्रखंड में है.सदर प्रखंड के नगवां पंचायत के सेवाने, मेरू के सेवाने नदी, हुटपा के सेवाने नदी, नयाखाप […]

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के 43 बालू घाटों की नीलामी होगी. डीसी के सभाकक्ष में सात मई, 12 और 15 मई को अलग-अलग घाटों की नीलामी तीन वर्षो के लिए होगी. सबसे अधिक 16 बालू घाट बड़कागांव प्रखंड में है.सदर प्रखंड के नगवां पंचायत के सेवाने, मेरू के सेवाने नदी, हुटपा के सेवाने नदी, नयाखाप के कोनार नदी, भेलवारा के कोनार नदी एवं मोरांगी के मोरांगी नदी घाट की नीलामी होगी.
विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के कोनार नदी घाट, चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत बोकारो बालू घाट, कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा पंचायत स्थित बोकारो नदी बालू घाट, खपरियावां के कोनार नदी, बेस पंचायत के बोकारो नदी, कुसुंभा के बोकारो नदी, कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के बलबल नदी की नीलामी होगी.
केरेडारी प्रखंड के पताल पंचायत स्थित बोकारो नदी, दारू प्रखंड के मेढ़कुरीखुर्द, सिवाने नदी, कविलासी गांव के सिवाने नदी, हरली के सिवाने नदी, रामदेव खरिका के कोनार बालू घाट की नीलामी होगी. बरका प्रखंड के बरकनगांगो बराकर नदी घाट, बड़कागांव प्रखंड के बड़कागांव पंचायत पूर्वी के हुरलूंग, बड़कागांव पमिी के हरधरा नदी बालू घाट, हुरलंग के मंझला, सिरमा के पडरिया नदी बालू घाट, नवाटांड़ के बदमांझी, गोंदलपुरा के छुनका, बादम के बदमाही नदी, पोटंगा के दामोदर नदी, नयाटांड़ के बदमाही, सांढ़ के बदमाही नदी, कांडतरी के बदमाही नदी, रसगुल्ला के दामोदर, उरीमारी के दामोदर नदी एवं सिरमा पंचायत के सिरमा बालू घाट शामिल है.
बरही प्रखंड के कोल्हुआकला पंचायत के बराकर नदी बालू घाट, गौरियाकरमा के गौरियाकरमा, मुंडारो के कुरहरा बालू घाट, डाडी प्रखंड के गिद्दी ए पंचायत के दामोदर नदी, मिसराइन मोढ़ा के दामोदर नदी, टोंगी के दामोदर बालू घाट की नीलामी होगी. बालू घाट पर प्रति ट्रैक्टर 100 सीएफटी लोगों को 424 रुपये बालू के लिए देना होगा.
प्रत्येक बालू घाट पर मिलने वाली राशि का 80 प्रतिशत संबंधित पंचायत के गांव के विकास पर लगेगा. बचे 20 प्रतिशत खनन विभाग को रॉयल्टी मिलेगा. आम लोगों को बालू मिलना आसान हो जायेगा. कम दर पर लोगों को बालू मिलेगा. वर्तमान समय में बालू घाट की नीलामी नहीं होने से लोग बढ़ी कीमत पर बालू की खरीदारी कर रहे हैं. प्रति ट्रैक्टर 18 से 2000 रुपये पर 100 सीएप्टी बालू मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें