Advertisement
राइट टू एजुकेशन के दायरे में रहें
हजारीबाग :डीसी मुकेश कुमार ने जिले के 18 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की. मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में निजी विद्यालयों द्वारा बेतहाशा फीस वृद्धि, कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन एवं राइट टू एजुकेशन एक्ट समेत कई विषयों पर समीक्षा हुई. डीसी ने सभी स्कूलों के प्रबंधन से […]
हजारीबाग :डीसी मुकेश कुमार ने जिले के 18 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की. मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में निजी विद्यालयों द्वारा बेतहाशा फीस वृद्धि, कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन एवं राइट टू एजुकेशन एक्ट समेत कई विषयों पर समीक्षा हुई.
डीसी ने सभी स्कूलों के प्रबंधन से कहा कि वह वार्षिक फीस वृद्धि 15 प्रतिशत से अधिक नहीं करें. जिले के दो विद्यालयों द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक फीस में वृद्धि की गयी है. बैठक में शामिल प्रबंध समिति के सदस्यों से कहा गया कि फीस वृद्धि मामले में सोच-समझ कर विद्यालय निर्णय ले. ताकि स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े. राइट टू एजुकेशन एक्ट के दायरे में रह कर फीस वृद्धि करने का निर्देश विद्यालयों को दिया. डीसी ने कहा कि वैसे बच्चों का नामांकन लिया जाये जिनके माता-पिता पढ़े-लिखे नहीं हैं. गरीब बच्चों को गोद लेकर उन्हें कम फीस या नि:शुल्क शिक्षा देने का भी निर्देश दिया है.
स्कूल बसों के अच्छे रखरखाव पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है. डीसी ने कहा कि संत जेवियर्स तथा होलीक्रॉस अल्पसंख्यक स्कूल है. इस कारण उनसे अपने स्तर से बीपीएल बच्चों का नामांकन करने की अपील की है. निजी विद्यालय अपने स्कूल के एक शिक्षक जिला प्रशासन को दें. वह शिक्षक सरकारी विद्यालयों में एक घंटा समय दे ताकि सरकारी स्कूल के गुणवत्ता को सुधारा जा सके.
डीसी मुकेश कुमार ने स्कूल प्रबंधकों से स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा है. कहा कि शहर की साफ-सफाई में सरकारी स्कूल के साथ निजी विद्यालय भी सहयोग करें. बैठक में संत स्टेफन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, विवेकानंद स्कूल, माउंट एग्माउंट, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नमन विद्या, संत पॉल, जैक एंड जिल, हॉलीक्रॉस, संत अंगस्टेन, एंजिल्स हाई, डीएवी अरगड्डा, मुनअम पब्लिक स्कूल, सुरेखा प्रकाश भाई स्कूल, डीएवी सयाल, संत जेवियर्स, माउंट कार्मेल शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement