22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराटे प्रतियोगिता में छात्राएं सम्मानित

22हैज2में- मोमेंटो के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी. हजारीबाग. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में रविवार को कराटे ग्रेडिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें 150 छात्राओं ने भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाली 75 छात्राओं को मोमेंटो और डबल बेल्ट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई प्रकाश, फरहा यासमीन, धनबाद से आये […]

22हैज2में- मोमेंटो के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी. हजारीबाग. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में रविवार को कराटे ग्रेडिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें 150 छात्राओं ने भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाली 75 छात्राओं को मोमेंटो और डबल बेल्ट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई प्रकाश, फरहा यासमीन, धनबाद से आये सेंसाई गुलजार राजा, स्कूल के खेल प्रशिक्षक किरण सिंह एवं प्राचार्या ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. जो छात्रा सम्मानित हुईं उनमें इंसिका दत्ता, अनंय्या, भाम्या कीर्ति, सन्यकीर्ति प्रिया, आशा अरण, प्रियंका कुमारी, नूतन लकड़ा, मधु कुमारी, अंजलि महतो, मनदीप तिग्गा, अनिशा, संतोषी गोप, सुलेखा, काशु, यशोदा महतो, कीर्ति राज, रुबी, अनुपमा, रश्मी, शीतल, दीपशिखा, जागृति, सुरुचि आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें