केरेडारी : बड़कागांव कांग्रेस विधायक योगेंद्र साव रात 10.30 बजे धरना स्थल पहुंचे. पुलिस फायरिंग की निंदा करते हुए कहा कि कंपनियों की नीति गंदी है. कंपनी अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए किसी की भी हत्या करवा सकती है.
उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, नौकरी देने की मांग की है. विधायक ने कहा कि कॉरपेरेट घराने सिर्फ लूटने का काम करते हैं.हम जनता के साथ हैं. मुख्यमंत्री से घटना के संबंध में बातचीत की है. साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों, एनटीपीसी पदाधिकारी व ठेकेदारों पर 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस फायरिंग के मामले वह विधानसभा में उठायेंगे.