हजारीबाग : हजारीबाग शहर के डेली मार्केट को अब मल्टी स्टोरेज मार्केट बनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर नगर पर्षद बोर्ड ने प्रस्ताव लेकर नगर विकास विभाग को पत्र भेजा है.
इसमें मल्टीस्टोरेज मार्केट बनाने और इसका डीपीआर तैयार करने के लिए परामर्शी नियुक्त करने की अनुमति मांगी गयी है. शहर के बीचो–बीच स्थित डेली मार्केट के करीब तीन एकड़ भूमि पर बहुमंजिला मल्टीस्टोरेज मार्केट बनाने का निर्णय बोर्ड ने लिया है. बहुमंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर पर सभी प्रकार के वाहन पार्किग की सुविधा होगी.
डेली मार्केट में पूर्व से स्थापित दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर प्रथम तल्ला में दुकान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.
भवन के दूसरे, तीसरे और चौथे मंजिले पर व्यवसाय के लिए दुकानें उपलब्ध करायी जायेगी. बहुमंजिला मार्केट का निर्माण किस्तवार की जायेगी. नगर पर्षद अध्यक्ष अंजलि कुमारी ने कहा कि बहुमंजिला मार्केट बनने से लोगों को रोजगार का साधन बढ़ेगा. नगर पर्षद के आय में भी बढ़ोत्तरी होगी.
उपाध्यक्ष आनंद देव ने कहा कि बहुमंजिला मार्केट में पहले डेली मार्केट के पूर्व दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराया जायेगा. बेरोजगार लोगों को भी दुकान उपलब्ध करा कर रोजगार से जोड़ा जायेगा.
कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने कहा कि बहुमंजिला मार्केट में वाहन पड़ाव बनने से रोड पर जाम नहीं लगेगा. शहर का भी सौंदर्यीकरण होगा.