हजारीबाग. नगर भवन के सामने स्थित एचिवर्स क्लासेस में पिकनिक का आयोजन किया गया. इसमें 11वीं, 12वीं एवं स्नातक खंड-एक के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
निदेशक राजेश कुमार गौतम ने बताया कि संस्थान पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को आयोजित करता है, ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के तनाव से दूर होकर अपने आप को तरोताजा महसूस कर सकें. कार्यक्रम में दीपक, अभय, सनोज, देवानंद, रिंकी, कीर्ति, मीना, उर्मिला, आसिया, अंजू, विनीता, रानी, स्मृति, मो एजाज, किशन, अंकिता, गायत्री, मोनिका, कुशवंती, शुभम, दिवाकर विकास, जीतेंद्र, प्रकाश, संजीता के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.