Advertisement
14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
हजारीबाग : बरही विधानसभा सीट से 14 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज होगा. कुल 173999 मतों की गिनती 16 राउंड में पूरी होगी. मतों की गिनती के लिए 22 टेबल लगाये गये हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मनोज यादव, भाजपा के उमाशंकर अकेला, झामुमो की साबी देवी, झाविमो के योगेंद्र प्रताप सिंह के बीच […]
हजारीबाग : बरही विधानसभा सीट से 14 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज होगा. कुल 173999 मतों की गिनती 16 राउंड में पूरी होगी. मतों की गिनती के लिए 22 टेबल लगाये गये हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मनोज यादव, भाजपा के उमाशंकर अकेला, झामुमो की साबी देवी, झाविमो के योगेंद्र प्रताप सिंह के बीच माना जा रहा है.
बाकी उम्मीदवार सीपीआइ की मंजु गौतम, बसपा के संतोष रविदास, निर्दलीय धनंजय कुमार, पारसशरण देव, सपा के भुवनेश्वर यादव, भाकपा माले के रंजीत कुमार, निर्दलीय हरि प्रसाद मेहता, गौतम कुमार यादव, बासुदेव पासवान और राजेंद्र रजक ने कितनी उपस्थिति दर्ज करायी है का खुलासा हो जायेगा. भाजपा उम्मीदवार उमाशंकर अकेला लगातार दूसरी पारी खेल पायेंगे. मनोज यादव हार का बदला ले लेंगे. स्व तिलेश्वर साहू के कार्यो के बल पर साबी देवी मंजिल तय कर पायेगी. युवा नेता योगेंद्र प्रताप अपनी डंका बजा पायेंगे. सब कुछ मतों की गिनती से साफ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement