बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के ग्राम पलमा मोड़ से अपराधियों ने हथियार की नोक पर हाइवा ट्रक का अपहरण कर लिया. गाड़ी ग्राम मसनोडीह डोमचांच निवासी प्रदीप कु मार मेहता की बतायी जा रही है. इस बाबत हाइवा खलासी मो अख्तर अंसारी ग्राम मसनोडीह डोमचांच निवासी ने एक लिखित आवेदन बरक ट्ठा थाना में दिया है.
जिसमें लिखा है कि 25 जून की रात हाइवा ट्रक (जेएच02डी/6383) से पत्थर लाने के लिये केसवारी जाने के दौरान उक्त घटना हुई. पलमा मोड़ पर पहले से ही मार्ग अवरुद्ध कर घात लगाये बैठे हथियार से लैस छह अपराधी आ धमके और हथियार का भय दिखा कर गाड़ी को कब्जे में कर परसाबाद की ओर भाग हो गये. बरकट्ठा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.