बरही : जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में ग्राम धनवार निवासी मजदूर मो असलम (40 वर्ष) (पिता नासीर मियां) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. बरही से साइकिल पर धनवार जा रहा था. पंचमाधव व धौबियाडीह के बीच एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में उसकी साइकिल टूट गयी.
दुर्घटना मंगलवार को लगभग 11.45 बजे पूर्वाह्न् हुई. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी के पहुंचने के बाद सड़क जाम हटा. अधिकारियों ने मृतक के आश्रितों को सहायता अनुदान देने की घोषणा की. मृतक की पत्नी नुरेशा खातून को इंदिरा आवास, 30 किलो अनाज, विधवा पेंशन व 20 हजार रुपये की सहायता देने की बात कही.