हजारीबाग. मटवारी गांधी मैदान में 10 अगस्त को लव-कुश जयंती समारोह का आयोजन होगा. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. कार्यक्रम में हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गिरिडीह, रामगढ़ समेत अन्य जिलों से करीब 15 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है. इसकी जानकारी कुशवाहा युवा विकास मंच के संरक्षक प्रशांत सिन्हा, जिलाध्यक्ष सूरज कुशवाहा, उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद कुशवाहा, सचिव नारायण प्रसाद और कोषाध्यक्ष विकास कुशवाहा ने मैक्स अस्पताल परिसर में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में दी. प्रशांत सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे भव्य झांकी शोभायात्रा से होगी, जो मटवारी मैदान से निकलकर पीटीसी, मेन रोड, बस स्टैंड, कोर्रा चौक होते हुए वापस मैदान लौटेगी. समारोह में समाज के उत्थान और विकास में योगदान देने वाले लोगों को मंच की ओर से सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम कुशवाहा युवा विकास मंच के बैनर तले आयोजित होगा. प्रेसवार्ता में रामस्वरूप कुशवाहा, टुकेश्वर महतो, विकास कुमार, रितेश कुशवाहा, लालमन कुशवाहा, विष्णुधारी महतो, सुनील कुमार तलवार व संतोष कुशवाहा समेत कई समाजसेवी और पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

