पदमा (हजारीबाग) : जेएपीपीसी पदमा कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एएसआइ कृष्णा यादव (51) की मौत पेड़ से गिरने से हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है.
कृष्णा यादव अपने बैरक के सामने आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिए करीब 15 फीट ऊंचाई पर चढ़ा था. इस दौरान पेड़ की टहनी टूट गयी, जिससे वह नीचे गिर गये. कैंप के जवान उसे तत्काल हजारीबाग सदर अस्पताल ले गये.
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक गोड्डा जिला बल से दैनिकी एवं अनुसंधान का प्रशिक्षण लेने पदमा आया था. वह छप्पर (मढोरा) का रहनेवाला था.