29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

युवा कांग्रेस के सम्मेलन में बोलीं विधायक अंबा प्रसाद- मोदी राज में सबसे अधिक बढ़ी है बेरोजगारी

संजय सागर, बड़कागांव मेरी नौकरी कहां है? स्लोगन के साथ एवं एनआरयू के तहत युवा कांग्रेस के नेतृत्व में बड़कागांव प्रखंड स्तरीय युवा कांग्रेस का एक दिवसीय महासम्मेलन होरम मोड़ स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष मो तारिक हुसैन उर्फ बाबर एवं संचालन […]

संजय सागर, बड़कागांव

मेरी नौकरी कहां है? स्लोगन के साथ एवं एनआरयू के तहत युवा कांग्रेस के नेतृत्व में बड़कागांव प्रखंड स्तरीय युवा कांग्रेस का एक दिवसीय महासम्मेलन होरम मोड़ स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष मो तारिक हुसैन उर्फ बाबर एवं संचालन बड़कागांव विधानसभा अध्यक्ष जयंत तुरी ने किया.

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आज भाजपा नित केंद्र सरकार ने देश में बेरोजगारी बढ़ा दी है. देश के युवाओं को भटकाने का काम किया जा रहा है. एनआरयू के माध्यम से देश में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की संख्या का आंकड़ा पता चलता था. लेकिन इसके रजिस्ट्रेशन को समाप्त कर दिया गया. पिछले कुछ वर्षों में देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है.

अंबा प्रसाद ने कहा कि आज देश के सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है. साजिश के तहत देश को तोड़ने की कोशिश चल रही है. असली मुद्दे से युवाओं को भटकाया जा रहा है. बेरोजगारी-महंगाई चरम पर है. शिक्षा का स्तर देश में गिर गया है. युवा से ही देश को सही दिशा एवं गति मिलती है. हर युवा को राजनीति में भागीदारी निभाते हुए आगे आने की आवश्यकता है.

जेएनयू को बंद करने की साजिश कर रही है भाजपा : यादव

हजारीबाग लोकसभा अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि आज देश के युवाओं में मोदी भूत चढ़ गया है. नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है. मोदी के इशारे पर टीवी चैनल सिर्फ झूठी देशभक्ति परोस रहे हैं. डिबेट में शामिल लोग कम और चैनल के एंकर सबसे अधिक अपना पक्ष रखते हैं. यह सभी काम आरएसएस के इशारे पर नयी पीढ़ी को बर्बाद करने का एक षड्यंत्र चल रहा है. जेएनयू को बंद करने की साजिश भाजपा सरकार कर रही है.

सम्मेलन में हजारीबाग वरीय उपाध्यक्ष कजरू साव, बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, शेख अब्दुल्ला, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, अंकित राज, दिलदार अंसारी, दशरथ कुमार, संजय कुमार, विजेंद्र कुशवाहा, मोहम्मद शमशेर, जमाल सागीर, गिरेंद्र कुमार, सुरेश महतो, प्रीतम, मोहम्मद मुख्तार, मुकेश सिंह, अशोक प्रसाद, आशीष चक्रवर्ती सहित अन्य कांग्रेसियों ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें