केरेडारी : केरेडारी प्रखंड के मनातू पंचायत भवन में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगा. यहां लोगों ने पेंशन, आवास, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई समेत कई समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा. भूमि अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ अरुण कुमार तिर्की ने लोगों की समस्याएं सुनी व दूर करने का आश्वासन दिया.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 224 मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया. वृद्धा पेंशन 65 में तीन मामलों का निष्पादन हुआ. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियो टैग किया गया. राशन कार्ड के लिए 55 आवेदन मिले, पांच मामलों का निष्पादन, आंगनबाड़ी मातृवंदना के चार, मनरेगा के तहत आठ मजदूरों का भुगतान, पशुपालन के लिये पशुओं का टीकाकरण के आवेदन पत्र दिये गये.
अधिकारियों ने सभी पत्रों की जांच कर निष्पादन करने का अाश्वासन ग्रामीणों को दिया. मौके पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ कुमार संजीव, बीएओ अनुज कुमार, मुखिया द्वारिका गंझू, पंसस महावीर गंझू, पंचायत सेवक कारू राणा, मो हाकीम, मो नसीम, शिवनारायण व मदन कुमार शामिल थे.