31 जनवरी तक चलेगा यह कार्य
Advertisement
नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य शुरू हुआ
31 जनवरी तक चलेगा यह कार्य हजारीबाग : केंद्र सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का कार्य देश में चार जनवरी से शुरू हो गया है. सर्वेक्षण कार्य 31 जनवरी तक चलेगा. हजारीबाग नगर निगम में सोमवार को सर्वेक्षण कार्य शुरू हुआ. इसको लेकर केंद्र सर्वेक्षण की एक टीम सर्वेक्षण करने के लिए सोमवार को […]
हजारीबाग : केंद्र सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का कार्य देश में चार जनवरी से शुरू हो गया है. सर्वेक्षण कार्य 31 जनवरी तक चलेगा. हजारीबाग नगर निगम में सोमवार को सर्वेक्षण कार्य शुरू हुआ. इसको लेकर केंद्र सर्वेक्षण की एक टीम सर्वेक्षण करने के लिए सोमवार को ही हजारीबाग पहुंची.
टीम ने पहले दिन निगम क्षेत्र के कल्लू चौक क्षेत्र में सर्वेक्षण किया. जानकारी के अनुसार टीम निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर किये गये कार्य, शहरवासियों को उपलब्ध कराने वाली सुविधाएं, गारवेज फ्री शहर बनाने के कार्यों समेत कई मापदंड पर सर्वे कर रही है. ज्ञात हो कि झारखंड के 41 शहरों में से हजारीबाग नगर निगम भी सर्वेक्षण सूची में शामिल हैं. सर्वेक्षण में कुल छह हजार अंक मिलने है, जो तीन बार सर्वे करने के बाद मिलेगा.
साफ-सफाई पर बेहतर काम करनेवाले निगम को प्रत्येक सर्वेक्षण में दो हजार अंक मिलेंगे. इसमें 1500 अंक पूर्ण रूप से ओडीएफ होने वाले शहर पर, 1500 कचरा मुक्त शहर निगम में सफाई के लिए उपलब्ध संसाधनों पर व 1500 निगम की सफाई कार्य से संतुष्ट शहरवासियों की फीडबैक पर मिलेगा. शेष 1500 अंक ऑब्जर्वर टीम के निरीक्षण द्वारा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement