21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित की जीत पर चटकरी गांव में खुशी का माहौल

बरकट्ठा : बरकट्ठा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव की जीत पर उनके पैतृक गांव चटकरी में मिठाइयां बांटी जा रही है. परिजनों में उनकी जीत को लेकर खुशी है. अमित यादव की पत्नी सरिता देवी ने कहा कि यह उनके पति की जीत नहीं, बल्कि विधानसभा क्षेत्र के जनता की जीत […]

बरकट्ठा : बरकट्ठा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव की जीत पर उनके पैतृक गांव चटकरी में मिठाइयां बांटी जा रही है. परिजनों में उनकी जीत को लेकर खुशी है. अमित यादव की पत्नी सरिता देवी ने कहा कि यह उनके पति की जीत नहीं, बल्कि विधानसभा क्षेत्र के जनता की जीत है. अमित यादव की मां मसोमात गंगोत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जातपात से उपर उठ कर बेटे को समर्थन दिया. कहा कि पति स्व चितरंजन यादव के अधूरे कार्यों को अमित यादव पूरा करेंगे.

इधर, अमित कुमार यादव की जीत पर बरकट्ठा के समर्थकों ने खुशियां मनायी. जीत की खबर सुनते ही दूर दराज से बड़ी संख्या में समर्थक बरकट्ठा स्थित कार्यालय पहुंचे. बरकट्ठा में कार्यकर्ताओं ने अमित यादव की जीत की खुशी में आतिशबाजी की. लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया.

निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को 26501 मत से पराजित कर दिया. अमित कुमार यादव को 72210 मत और जानकी यादव को 45709 मत मिले. इसके पूर्व वर्ष 2009 में पूर्व विधायक स्व चितरंजन यादव के निधन के बाद अमित यादव भाजपा के टिकट पर झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव को 9368 मत से पराजित कर विधायक बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें