Advertisement
एजीएम गोपाल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को मिला सुराग, पतरातू व हजारीबाग के आठ लोगों से पूछताछ
हजारीबाग : एनटीपीसी की आउटसोर्सिंग कंपनी त्रिवेणी सैनिक के एजीएम एचआर गोपाल सिंह की हत्या के मामले में फार्मासिस्ट रमेश कुमार सिंह और पूर्णिमा सिंह से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पुलिस ने इस मामले में रामगढ़ के पतरातू समेत शहर के आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सभी […]
हजारीबाग : एनटीपीसी की आउटसोर्सिंग कंपनी त्रिवेणी सैनिक के एजीएम एचआर गोपाल सिंह की हत्या के मामले में फार्मासिस्ट रमेश कुमार सिंह और पूर्णिमा सिंह से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पुलिस ने इस मामले में रामगढ़ के पतरातू समेत शहर के आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सभी से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित की जा रही है. इधर, घटना के दिन मृतक गोपाल सिंह और पूर्णिमा सिंह के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का कॉल डिटेल पुलिस ने निकाला है.
अॉटो चालक का बयान कोर्ट में दर्ज
हत्या की जांच के लिए सदर एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृत्व में चार थाना प्रभारियों की टीम बनायी गयी है. टीम में सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह-इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, कोर्रा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और लौहसिंघना थाना प्रभारी रोहित कुमार शामिल हैं. घटना के दिन जुलू पार्क के आसपास के मोबाइल कॉल डंप के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किस परिस्थिति में बुलेट प्रूफ गाड़ी व बॉडीगार्ड को छोड़कर टेंपो से जुलू पार्क गोपाल सिंह जा रहे थे और उससे पहले किन-किन लोगों से उनकी बात हुई थी. गोपाल सिंह और पूर्णिमा सिंह के बीच घटना के दिन हुई बातचीत को भी जांच के दायरे में रखा गया है.
घटनास्थल से मिली पिस्तौल का फिंगर प्रिंट लिया गया है. वहीं जुलू पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है. ज्ञात हो कि गत चार दिसंबर की रात त्रिवेणी सैनिक कंपनी के एजीएम गोपाल सिंह की जुलू पार्क मोहल्ला में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
एसपी हजारीबाग मयूर कन्हैया पटेल ने बताया कि पुलिस दो बिंदुओं पर अनुसंधान चल रही है. पहला पूर्णिमा सिंह के घर बिना सुरक्षा गार्ड के गोपाल सिंह का जाना और दूसरा पीएलएफआइ का पर्चा का मिलना. इन दोनों पर जांच केंद्रित है. पुलिस पूरी गंभीरता से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement