हजारीबाग : आइसेक्ट विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एकेडमिक डॉ विनोद कुमार, सीता राम शर्मा, डॉ रूद्र नारायण, एसएनके उपाध्याय, डॉ श्वेता सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि 26 नवंबर को पूरे भारत वासियों के लिए अहम दिन माना जाता है.
Advertisement
सभी धर्मों का सम्मान संविधान की खूबसूरती
हजारीबाग : आइसेक्ट विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एकेडमिक डॉ विनोद कुमार, सीता राम शर्मा, डॉ रूद्र नारायण, एसएनके उपाध्याय, डॉ श्वेता सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि 26 नवंबर को पूरे भारत वासियों के […]
26 नवंबर 1949 को ही भारत के संविधान को स्वीकृत किया गया था. 26 जनवरी 1950 को यह प्रभाव में आया. उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान देश को एक स्वतंत्र, धर्मनिरपेक्ष, न्याय, समानता, स्वतंत्रता और संघ के रूप में गठन करने के लिए अपनाया गया था.
कुलपति डॉ एसके श्रीवास्तव ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. भूगोल विभाग के सीताराम शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान की खूबसूरती यह है कि इसमें सभी धर्मों को सम्मान दिया गया है. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ रूद्र नारायण ने विद्यार्थियों को संविधान की विशेषता को बताया. राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता सिंह ने संविधान की प्रस्तावना मौजूद सभी लोगों को पढ़ाया और संविधान के अनुपालन की शपथ भी दिलायी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में एचआर विजय कुमार, सह-कुलसचिव ललित मालवीय, अभिषेक वर्मा, एचआर गरिमा वर्मा, मो शमीम अहमद, माधुरी मेहता, सौरभ सरकार, चंदन कुमार, ज्योत्सना सिन्हा, नेहा सिन्हा, डॉ रूद्र नारायण, डॉ श्वेता सिंह, डॉ देवेंद्र कुमार ओझा, डॉ अरविंद कुमार, डॉ स्वाति भार्गव, डॉ निलांजना चौधरी, दिलकेश्वर प्रसाद, प्रीति व्यास, देवाशीष कुमार, क्रिस्टीना मिंज, नेहा टोप्पो, आकाश कुमार, उदय रंजन, चंदा प्रसाद, मुकेश कुमार, शशिकांत कुमार रजनीकर, मनीषा सिन्हा, प्रीति पूर्णिमा, प्रीति वर्मा, अजय कुमार वर्णवाल, रितेश कुमार, त्रिलोचन पांडेय, नीरज कुमार, जयंत कुमार, पंकज कुमार, बालेश्वर प्रजापति, अनवारुल होदा, युगल कुमार, कैलाश प्रसाद, राजेश कुमार, संजय कुमार व रोहित मिंज शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement