तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक
बरही : मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा के तहत 20 अक्तूबर को बरही आयेंगे. इसे लेकर बरही विधानसभा भाजपा कोर कमेटी की बैठक एनएच डाकबंगला में हुई. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप ने की. जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी संजय सेठ कार्यक्रम स्थल का जायजा ले चुके हैं.
बैठक में कहा गया कि एक हजार मोटरसाइकिल के साथ भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के काफिले का स्वागत चंदवारा सीमा पर करेंगे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष महावीर साहू, वरिष्ठ नेता अंबिका सिंह, साबी देवी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी, सांसद निधि गणेश यादव, विधानसभा विस्तारक मिथुन तामेड़ा, बरही पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अमित साहू, पूर्वी मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र गिरि, चौपारण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय, महामंत्री मुकेश सिन्हा, नवल किशोर सिंह, गिरजा साव, चंदवारा मंडल अध्यक्ष द्वारका राणा, अध्यक्ष अज्जू सिंह, बरही विस प्रभारी शंभु केसरी राजन, पप्पू चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, चंद्रभूषण साव आदि शामिल हुये.