हजारीबाग : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को आनंदा कॉलेज हजारीबाग में सी विजिल एप्प एवं डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन एप्प पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएसआर वैभवमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई. इसमें कहा गया कि सी विजिल एप्प के माध्यम से चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है. मौके पर उपस्थित विद्यार्थियोंको एप्प डाउनलोड करा बारीकियों से अवगत कराया गया.
10 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण: जबरा प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी शाहिल प्रभा कुजूर की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 10 मास्टर प्रशिक्षक समेत मतदान कर्मी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ, रोजगार सेवक को प्रशिक्षण मिला.