चौपारण : हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित सतेवा जंगल में कोबरा बटालियन व माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. वहीं कई के घायल होने की सूचना है. मारा गया नक्सली लाल दास मोची प्रदुम्न शर्मा का सदस्य था.
Advertisement
चौपारण : चौपारण में मुठभेड़, एक माओवादी मारा गया
चौपारण : हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित सतेवा जंगल में कोबरा बटालियन व माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. वहीं कई के घायल होने की सूचना है. मारा गया नक्सली लाल दास मोची प्रदुम्न शर्मा का सदस्य था. उसके पास से एक इंसास राइफल, 150 कारतूस बरामद किया गया. शनिवार […]
उसके पास से एक इंसास राइफल, 150 कारतूस बरामद किया गया. शनिवार की सुबह कोबरा बटालियन झारखंड-बिहार ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान माओवादी प्रदुम्न शर्मा के दस्ते से भिड़ंत हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी भाग गये.
वहीं नक्सलियों को खाना खिलानेवाले बिरसा मुंडा व चंपा मुंडा समेत आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इस जंगल में 40 घर आदिवासी परिवार रहता है. बिरसा मुंडा व चंपा मुंडा नामकुम (रांची) के रहनेवाले हैं. उन्हें सरकार की ओर से सतेवा जंगल में जमीन का पट्टा मिला है.
वह 20 साल से सपरिवार सतेवा जंगल में रह रहे हैं. उसने पुलिस को बताया कि अब तक उसके घर तीन बार नक्सली खाना खा चुके हैं. शुक्रवार की शाम भी छह लोग आये और उन्होंने जबरन खाना बनवाकर खाया.मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए जवनपुर पंचायत की मुखिया खुशबू खातून के दादा मो जमाल सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है.
हिरासत में लिये गये लोगों में करू भुइयां, राजेंद्र भुइयां (चयकला), महफूज अंसारी (जवनपुर), मो रहीश अंसारी (भदेल), बिरसा मुंडा एवं चंपा मुंडा (सतेवा) एवं अधीन भुइयां (चयकला) शामिल हैं. उक्त लोगों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम नक्सली आये थे. उन्होंने रात में बिरसा मुंडा के घर खाना खाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement