हजारीबाग :जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद जयंत सिन्हा ने की. समीक्षा बैठक में श्री सिन्हा ने कहा कि नीति आयोग ने जो रैंकिंग जारी की है, उसमें योजनाओं के क्रियान्वयन में हजारीबाग जिला नंबर वन है. उन्होंने जिले के 1770 आंगनबाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधा, शौचालय, सोलर, जलमीनार, सोलर लाइट को ठीक करने के आवश्यक निर्देश दिया.
कहा कि सरकारी विद्यालयों में लगभग 6500 शिक्षक कार्यरत हैं. वर्तमान में हिंदी विषय के 53 शिक्षक बहाल हुये हैं. टाटीझरिया में बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग व वन विभाग से वार्ता कर ली गयी है. जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित योगा टीचर की बहाली होगी. वहीं किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृषि विभाग से एवं जल शक्ति अभियान को लेकर सिंचाई विभाग से भी सुझाव लेने की बात कही.
बैठक में सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरही विधायक मनोज यादव, डीएमएफटी, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, नेशनल हेल्थ मिशन, शिक्षा, सड़क, विद्युत, सेनिटेशन आदि पर गहन विचार-विमर्श किये गये.