20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में HP गैस एजेंसी के संचालक के खिलाफ भड़का जनाक्रोश, ग्रामीणों ने गोदाम में जड़ा ताला

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत मानगढ़ में स्थापित एचपी गैस गोदाम में ग्रामीण महिलाओं ने शनिवार को ताला जड़ दिया. महिलाएं गैस एजेंसी के प्रबंधक नारेबाजी कर ही रहीं थीं कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विधायक मनोज यादव वहां पहुंच गये. आक्रोशित महिलाओं ने श्री यादव को समस्या से अवगत कराया. इसे भी […]

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत मानगढ़ में स्थापित एचपी गैस गोदाम में ग्रामीण महिलाओं ने शनिवार को ताला जड़ दिया. महिलाएं गैस एजेंसी के प्रबंधक नारेबाजी कर ही रहीं थीं कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विधायक मनोज यादव वहां पहुंच गये. आक्रोशित महिलाओं ने श्री यादव को समस्या से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें : MNREGA से बने कुआं की राशि का नहीं हो रहा था भुगतान, चान्हो में परेशान किसान ने कर ली आत्महत्या

विधायक ने ग्रामीणों की समस्या के बारे में बरही एसडीओ से फोन पर बात की. श्री यादव ने एसडीओ से कहा कि दो दिन में ग्रामीणों की समस्या का हल करवायें. साथ ही आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) एवं गैस वितरक से भी बात करके समस्या का समाधान करने का निर्देश विधायक ने दिया.

क्या है मामला

मानगढ़ पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने एचपी गैस के संचालक पर मनमानी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 100 ग्रामीणों ने दो महीने पहले उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर सहित चूल्हा के लिए एजेंसी में आवेदन जमा किया. आज तक इनको न तो सिलिंडर मिला, न ही चूल्हा. ग्रामीण गैस एजेंसी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार को भी ग्रामीणों को सिलिंडर एवं चूल्हा के लिए चौपारण स्थित एजेंसी कार्यालय में बुलाया गया. लोग जब वहां पहुंचे, तो उन्हें लौट जाने के लिए कहा गया. इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सबने मिलकर गोदाम में ताला जड़ दिया.

आरोप गलत : प्रबंधक

गैस एजेंसी के प्रबंधक इंद्रजीत केसरी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं. कुछ असामाजिक तत्वों ने एजेंसी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा है. एजेंसी नियम के तहत काम कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel