चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत मानगढ़ में स्थापित एचपी गैस गोदाम में ग्रामीण महिलाओं ने शनिवार को ताला जड़ दिया. महिलाएं गैस एजेंसी के प्रबंधक नारेबाजी कर ही रहीं थीं कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विधायक मनोज यादव वहां पहुंच गये. आक्रोशित महिलाओं ने श्री यादव को समस्या से अवगत कराया.
विधायक ने ग्रामीणों की समस्या के बारे में बरही एसडीओ से फोन पर बात की. श्री यादव ने एसडीओ से कहा कि दो दिन में ग्रामीणों की समस्या का हल करवायें. साथ ही आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) एवं गैस वितरक से भी बात करके समस्या का समाधान करने का निर्देश विधायक ने दिया.
क्या है मामला
मानगढ़ पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने एचपी गैस के संचालक पर मनमानी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 100 ग्रामीणों ने दो महीने पहले उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर सहित चूल्हा के लिए एजेंसी में आवेदन जमा किया. आज तक इनको न तो सिलिंडर मिला, न ही चूल्हा. ग्रामीण गैस एजेंसी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार को भी ग्रामीणों को सिलिंडर एवं चूल्हा के लिए चौपारण स्थित एजेंसी कार्यालय में बुलाया गया. लोग जब वहां पहुंचे, तो उन्हें लौट जाने के लिए कहा गया. इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सबने मिलकर गोदाम में ताला जड़ दिया.
आरोप गलत : प्रबंधक
गैस एजेंसी के प्रबंधक इंद्रजीत केसरी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं. कुछ असामाजिक तत्वों ने एजेंसी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा है. एजेंसी नियम के तहत काम कर रही है.