चौपारण (हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला के चौपारण प्रखंड में पुलिस ने तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. मवेशी लदा एक ट्रक भी पुलिस ने जब्त किया है. ट्रक पर क्षमता से ज्यादा 25 मवेशी लदे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-2) संख्या 2 से मवेशी तस्कर ट्रक को बिहार के बक्सर से पश्चिम बंगाल के आसनसोल ले जा रहे थे. गिरफ्तार मवेशी तस्करों के नाम संदीप कुमार यादव (20), भीम सिंह (21) एवं रियाज कुरैशी (20) हैं.
गिरफ्तार किये गये सभी मवेशी तस्कर बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले हैं. इन्हें शुक्रवार की रात को गश्ती के दौरान चौपारण प्रखंड के चोरदाहा चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया. ये लोग एक ट्रक (WB 23DI 2778) में भरकर 25 मवेशी ले जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : रांची में लेवी वसूलने आये चार संदिग्ध पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार, तीन गुमला के
पुलिस ने बताया कि संदीप कुमार यादव (पिता : लच्छूधर यादव, ग्राम : बोखरा, जिला : बक्सर), भीम सिंह (पिता : महेश सिंह, ग्राम : मलकिन, जिला : बक्सर) एवं मो रियाज कुरैशी (पिता : मो सलाम कुरैशी, भोजपुर, बक्सर) को गिरफ्तार कर जेल और ट्रक से बरामद मवेशियों को मेडिकल जांच के बाद गौरक्षणी भेज दिया गया है.