वारदात : टाटीझरिया एटीएम लूट मामले में चार गिरफ्तार
Advertisement
घर से मिले 15.64 लाख रुपये
वारदात : टाटीझरिया एटीएम लूट मामले में चार गिरफ्तार अपराधियों के पास से मिले कार और हथियार छापामारी में गैस कटर, सिलिंडर भी बरामद पटना का मास्टरमाइंड संजीत फरार झारखंड, बिहार और यूपी में फैला है जाल हजारीबाग : हजारीबाग के टाटीझरिया स्थित एसबीआइ शाखा की एटीएम से 37 लाख रुपये की लूट के मामले […]
अपराधियों के पास से मिले कार और हथियार
छापामारी में गैस कटर, सिलिंडर भी बरामद
पटना का मास्टरमाइंड संजीत फरार
झारखंड, बिहार और यूपी में फैला है जाल
हजारीबाग : हजारीबाग के टाटीझरिया स्थित एसबीआइ शाखा की एटीएम से 37 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटी गयी राशि के साथ हथियार भी बरामद की है.
गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी नगर गली नंबर पांच निवासी राजेश कुमार (पिता-स्व जगेंद्र प्रसाद साहू),उत्तरप्रदेश के नबीपुर थाना क्षेत्र के मुरसांद निवासी अमित कुमार (पिता-बनवारी लाल),सीतामढ़ी (बिहार) के मिर्जापुर कोइरी टोला निवासी दशरथ महतो (पिता- रामाशीष महतो) एवं समस्तीपुर निवासी विकेश कुमार शामिल हैं.
क्या-क्या मिले: पुलिस ने अपराधियों के पास से एटीएम से लूटी गयी 15.64 लाख नकद समेत एटीएम काटने में प्रयुक्त गैस कटर व सिलिंडर, घटना में प्रयुक्त कार (एचआर-51एएल-7778), तीन मोबाइल, एक पिस्टल, दो गोली, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पर्स एवं रेलवे टिकट बरामद की है.
संजीत है मास्टरमाइंड : एसपी मयूर पटेल ने प्रेसवार्ता में कहा कि पकड़े गये सभी आरोपी अंतरराज्जीय गिरोह के सदस्य हैं. इनमें बिहार, यूपी और झारखंड के अपराधी शामिल हैं. हजारीबाग के आरोपी राजेश कुमार ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक की है. छापामारी में राजेश के घर से लूट की राशि बरामद हुई है.
राजेश पहले दिल्ली कैंट थाना लूटकांड में तिहाड़ जेल जा चुका है. वहीं वह मध्यप्रदेश स्थित उज्जैन के नागदा थाना क्षेत्र के मोबाइल की बड़ी दुकान से चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वहीं उस पर हजारीबाग, बरही और पदमा थाना में भी मामला दर्ज है.
एसपी के अनुसार उत्तरप्रदेश के अमित कुमार भी पुराना अपराधी है. वह छेड़खानी के मामले में दिल्ली के बदरपुर थाना से तिहाड़ जेल जा चुका है. बरही और पदमा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में राजेश कुमार के साथ अमित भी था. इसके अलावा सीतामढ़ी निवासी दशरथ महतो भी बरही और पदमा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में शामिल था. तीनों आरोपियों ने बरही थाना क्षेत्र में गत 27 जून को चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
वहीं समस्तीपुर निवासी विकेस कुमार के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं. टाटीझरिया एटीएम लूट मामले में पटना निवासी संजीत कुमार मास्टरमाइंड है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एसपी के अनुसार कॉल डिटेल के अाधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
लूट की आधी राशि संजीत के पास: एसपी के अनुसार राजेश और अमित की दोस्ती तिहाड़ जेल में हुई थी. यहीं से सभी का संपर्क हुआ. संजीत एटीएम लूट मामले का मास्टरमाइंड है. राजेश और अमित के साथ संजीत ने शर्त रखी कि लूटी गयी राशि में आधी उसकी होगी. एसपी के अनुसार फरार आरोपी के पास लूट की आधी राशि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement