शहर का डंपिंग यार्ड खिरगांव कूद पूरी तरह कचरा से भरा
निगम के पास कचरा फेंकने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
अब तक नहीं सुलझा मंडई का चिह्नित डंपिंग यार्ड का मामला
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र में कचरा फेंकने को लेकर डंपिंग यार्ड समस्या बन गयी है. शहर का डंपिंग यार्ड खिरगांव कूद पूरी तरह से कचरा से भर गया है. कचरों का पहाड़ दिखने लगा है. बरसात में सफाई वाहन डंपिंग यार्ड तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे शहर में जहां-तहां कचरा गिराने से डंपिंग यार्ड बन गया है.
इससे शहरवासी परेशान हो रहे है. इन दिनों शहर के बीचो-बीच स्थित मिशन ग्राउंड, निर्मल महतो पार्क के सामने कूड़ा का ढेर दिखने लगा है. कूडा फेंकने की पर्याप्त जगह नहीं होने से शहर के विभिन्न वार्डों से पूरी तरह से कचरा नहीं उठ रहा है. इससे जहां-तहां कचरा जमा है.